भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर विधायक आरिफ अकील की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रख रही है.
जानकारी के मुताबिक विधायक आरिफ अकील के ब्रेन में क्लॉटिंग होने की वजह से उन्हें देर शाम अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने क्लॉटिंग को हटाने के लिए एक छोटा सा ऑपरेशन भी किया है, जो सफल रहा है, फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
विधायक आरिफ अकील की तबीयत खराब होने से उनके समर्थकों ने उनके लिए दुआएं शुरु कर दी हैं. सभी उनकी सेहत जल्द ठीक हो, इसके लिए लगातार दुआ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरिफ अकील के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम है.