ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक का दावा, कहा- उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तरह फिर मिलेगा जनसमर्थन - कांग्रेस उपचुनाव तैयारी 2020

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने भरोसा जताया है कि आगामी उपचुनाव में ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस को उसी तरह समर्थन मिलेगा, जैसे विधानसभा चुनाव 2018 में मिला था. पिछले दो दिन से राजधानी में मुकुल वासनिक अलग-अलग बैठकें करके उपचुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

Congress leader Mukul Wasnik
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:29 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने भरोसा जताया है कि आगामी उपचुनाव में ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस को उसी तरह समर्थन मिलेगा, जैसे विधानसभा चुनाव 2018 में मिला था. मुकुल वासनिक पिछले 2 दिनों से राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं. इस दौरान राजधानी में उन्होंने 2 दिनों में लगातार कई बैठकें कर आगामी उपचुनाव की रणनीति और मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के मुताबिक कुछ ही दिनों पहले उन्हें मध्यप्रदेश का प्रभार मिला है. और उनकी ये कोशिश रहेगी कि कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता नौजवान साथियों से बात करके आने वाले दिनों में संगठन की जिम्मेदारियों का किस तरह निर्वहन करना है उस सिलसिले में बातचीत हो रही है, और आने वाले दिनों में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उसकी रणनीति तय की गई है.वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बहुत बड़ा संगठन है. कांग्रेस एक बहुत पुराना राजनीतिक दल है. आना जाना किसी का अगर होता भी है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है. मुकुल वासनिक ने कहा कि कांग्रेस के हर एक स्तर पर नेता मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने संभावना जताई है कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को जो जनसमर्थन मिला हुआ था, वही समर्थन कांग्रेस को फिर मिलेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने भरोसा जताया है कि आगामी उपचुनाव में ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस को उसी तरह समर्थन मिलेगा, जैसे विधानसभा चुनाव 2018 में मिला था. मुकुल वासनिक पिछले 2 दिनों से राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं. इस दौरान राजधानी में उन्होंने 2 दिनों में लगातार कई बैठकें कर आगामी उपचुनाव की रणनीति और मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के मुताबिक कुछ ही दिनों पहले उन्हें मध्यप्रदेश का प्रभार मिला है. और उनकी ये कोशिश रहेगी कि कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता नौजवान साथियों से बात करके आने वाले दिनों में संगठन की जिम्मेदारियों का किस तरह निर्वहन करना है उस सिलसिले में बातचीत हो रही है, और आने वाले दिनों में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उसकी रणनीति तय की गई है.वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बहुत बड़ा संगठन है. कांग्रेस एक बहुत पुराना राजनीतिक दल है. आना जाना किसी का अगर होता भी है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है. मुकुल वासनिक ने कहा कि कांग्रेस के हर एक स्तर पर नेता मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने संभावना जताई है कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को जो जनसमर्थन मिला हुआ था, वही समर्थन कांग्रेस को फिर मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.