भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा मीडिया कर्मियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है. कांग्रेस ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि कंगना का इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है.
कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि यह देश की मीडिया पर सोची- समझी रणनीति के तहत किया गया हमला है. उन्होंने कंगना को पत्रकारों से बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है. वहीं प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि मीडिया द्वारा उनका बहिष्कार पूरी तरह जायज है.
दुर्गेश शर्मा का कहना है कि कंगना रनौत जैसी शख्सियत समाज में स्थापित हो चुकी हैं. वे आज फिल्म अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं. उनका लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बारे में इस तरह के शब्दों का उपयोग निंदनीय है. उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति से आहत होकर पूरे समुदाय के बारे में टिप्पणी करना, उनकी छोटी सोच का परिचायक है. उन्हें उस दायरे से बाहर आना चाहिए.
बता दें एक वीडियो में कंगना मीडिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं. उसी वीडियो में वह कह रही हैं कि मेरी तरक्की में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है. वैसे भी भारत का संविधान मीडिया को अभिव्यक्ति की पूरी आजादी देता है.