ETV Bharat / state

सरकार लॉकडाउन बढ़ाए या नहीं, पर कोरोना की टेस्टिंग जरूर बढ़ाएः कांग्रेस - कोरोना टेस्टिंग

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि सरकार भले ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए, लेकिन सरकार को कोरोना टेस्टिंग पर जोर देना चाहिए क्योंकि बहुत ही कम संख्या में कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है.

congress-has-asked-the-government-to-insist-on-testing
मध्यप्रदेश कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:06 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है. वहीं कांग्रेस ने सरकार को टेस्टिंग पर जोर देनी की बात कही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि सरकार भले ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए, लेकिन सरकार को कोरोना टेस्टिंग पर जोर देना चाहिए क्योंकि बहुत ही कम संख्या में कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है. रिपोर्ट भी काफी देरी से आ रही है. कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर के उपाय पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं, चाहे वो लॉकडाउन है या दूसरे कदम, देश की जनता और देश के राजनीतिक दलों ने सरकार का हर कदम पर साथ दिया है, इसके बावजूद सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. आगे लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं बढ़ाना है, उस पर सरकार को अध्ययन दलों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच नहीं हो पा रही है, एक-एक लाख सैंपल पेंडिंग पड़े हुए हैं. हर दिन केवल दो-तीन हजार की जांच हो रही है.

इस तरह से कोरोना की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है. कई जगह देखा जा रहा है कि चार-पांच दिन तक जांच रिपोर्ट नहीं आ रही है. पीड़ित की मृत्यु हो जाती है और बाद में जांच रिपोर्ट भी आती है. इसलिए कोरोना के मामले में उचित कदम उठाना चाहिए, वहीं अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य के मामले में पुख्ता कदम उठाए जाने की जरूरत है.

भोपाल। कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है. वहीं कांग्रेस ने सरकार को टेस्टिंग पर जोर देनी की बात कही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि सरकार भले ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए, लेकिन सरकार को कोरोना टेस्टिंग पर जोर देना चाहिए क्योंकि बहुत ही कम संख्या में कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है. रिपोर्ट भी काफी देरी से आ रही है. कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर के उपाय पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं, चाहे वो लॉकडाउन है या दूसरे कदम, देश की जनता और देश के राजनीतिक दलों ने सरकार का हर कदम पर साथ दिया है, इसके बावजूद सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. आगे लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं बढ़ाना है, उस पर सरकार को अध्ययन दलों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच नहीं हो पा रही है, एक-एक लाख सैंपल पेंडिंग पड़े हुए हैं. हर दिन केवल दो-तीन हजार की जांच हो रही है.

इस तरह से कोरोना की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है. कई जगह देखा जा रहा है कि चार-पांच दिन तक जांच रिपोर्ट नहीं आ रही है. पीड़ित की मृत्यु हो जाती है और बाद में जांच रिपोर्ट भी आती है. इसलिए कोरोना के मामले में उचित कदम उठाना चाहिए, वहीं अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य के मामले में पुख्ता कदम उठाए जाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.