ETV Bharat / state

बिसाहूलाल सिंह के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा - तत्काल होनी चाहिए कार्रवाई - मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा

बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का पिस्तौल लेकर कार्यकर्ताओं को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद कांग्रेस ने बिसाहूलाल सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं सिंधिया को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर के बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि गद्दारों पर कोई जल्दी भरोसा नहीं करता है. लेकिन सिंधिया का इतना अपमान ठीक नहीं है.

congress
नरेंद्र सलूजा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:01 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्री और अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह पिस्तौल लिए हुए अपने कार्यकर्ताओं को भगा रहे हैं, और धमका रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सूबे की सियासत तेज हो गई है. बीजेपी जहां इसे 8 साल पुराना वीडियो बता रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वीडियो कितना भी पुराना हो, लेकिन बिसाहूलाल सिंह पर तत्काल प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का बयान

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बिसाहू लाल का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. कोई कह रहा है कि 8 साल पुराना है कोई कह रहा है कि 4 साल पुराना है. तो 8 साल पहले और 4 साल पहले भी भाजपा की सरकार थी, तो उस समय क्या कोई ऐसा कानून था कि कोई व्यक्ति या जनप्रतिनिधि हाथ में पिस्तौल लेकर किसी को भी धमका सकता है. कांग्रेस ने मांग की है कि बिसाहूलाल सिंह पर तत्काल प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

इधर कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूदा उपचुनाव के प्रचार प्रसार में अकेले नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान के बाद लग रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सिंधिया को भाजपा में ढलने में वक्त लगेगा. तोमर के इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर 7 महीने बाद भी बीजेपी के नेता यह कह रहे हैं कि उन्हें समय लगेगा,तो माना जा सकता है कि गद्दारों पर कोई जल्दी भरोसा नहीं करता है. लेकिन इतना अपमान ठीक नहीं है.

भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्री और अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह पिस्तौल लिए हुए अपने कार्यकर्ताओं को भगा रहे हैं, और धमका रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सूबे की सियासत तेज हो गई है. बीजेपी जहां इसे 8 साल पुराना वीडियो बता रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वीडियो कितना भी पुराना हो, लेकिन बिसाहूलाल सिंह पर तत्काल प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का बयान

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बिसाहू लाल का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. कोई कह रहा है कि 8 साल पुराना है कोई कह रहा है कि 4 साल पुराना है. तो 8 साल पहले और 4 साल पहले भी भाजपा की सरकार थी, तो उस समय क्या कोई ऐसा कानून था कि कोई व्यक्ति या जनप्रतिनिधि हाथ में पिस्तौल लेकर किसी को भी धमका सकता है. कांग्रेस ने मांग की है कि बिसाहूलाल सिंह पर तत्काल प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

इधर कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूदा उपचुनाव के प्रचार प्रसार में अकेले नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान के बाद लग रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सिंधिया को भाजपा में ढलने में वक्त लगेगा. तोमर के इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर 7 महीने बाद भी बीजेपी के नेता यह कह रहे हैं कि उन्हें समय लगेगा,तो माना जा सकता है कि गद्दारों पर कोई जल्दी भरोसा नहीं करता है. लेकिन इतना अपमान ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.