भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव का माहौल जोर पकड़ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासनकाल को आतंकवादी राज बताया है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि आतंकी सोच और विचारधारा बीजेपी की है. कोरोना की आड़ में बीजेपी देश और प्रदेश को बर्बाद करने में लगी हुई है.
दरअसल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने अपने बयान में कहा था कि आतंकवादियों का साथ छोड़कर आए लोगों का हमे सम्मान करना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने आतंकी विचारधारा वालों का साथ छोड़ा है. नंदकुमार चौहान के इस बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि नंदकुमार चौहान आतंकवाद शब्द का उपयोग करने से पहले उसका मतलब समझ लें. उसको परिभाषित करिए, तब आपको समझ आएगा कि आतंकवाद सिर्फ और सिर्फ भाजपा के राज में है.
उन्होंने कहा कि आज चौतरफा बेरोजगारी है. आज भुखमरी के कारण आम आदमी अपने जीवन में जीवन यापन के लिए परेशान हैं और आत्महत्या कर रहा है. मध्यप्रदेश में प्रतिदिन किसानों की आत्महत्या फिर से शुरू हो गई है. इसको आतंकवाद कहते हैं. मध्यप्रदेश में युवा रोजगार के लिए परेशान और निराश होकर आत्महत्या की राह पर जा रहा है, इसको आतंकवाद कहते हैं. यह आतंकवादी सोच और विचारधारा है. आप पूरी तरह समाज को खत्म करने और बर्बाद करने में जुटे हुए हैं, यही आतंकी सोच है. कोरोना की आड़ में पूरे देश और प्रदेश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़े- नंदू भैया के बिगड़े बोल, 'कमलनाथ शासन को बताया आतंकवादी राज'