ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से की जन अभियान परिषद की शिकायत, बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का लगाया आरोप - जन अभियान परिषद

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जन अभियान परिषद की शिकायत करते हुए चुनाव कार्यों से दूर रखने की मांग की है.

भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस प्रवक्ता
author img

By

Published : May 13, 2019, 8:55 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के आरोपों में घिरी जन अभियान परिषद को लेकर फिर एक बार फिर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने जन अभियान परिषद के कर्मचारियों को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की है. कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव से प्रमाण सहित शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कुछ संभागीय समन्वयक,जिला समन्वयक और ब्लॉक समन्वयक चुनाव आचार संहिता के दौरान भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रही है.

कांग्रेस ने की जन परिषद की शिकायत

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि जन अभियान परिषद के निदेशक बी पी सिंह ने 30 अप्रैल को सभी समन्वयकों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल ना होने के निर्देश जारी किए थे. निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख है कि कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. यह भी निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता में आचरण का पालन करें. किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त ना हो, ऐसा पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रनाई की जाएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि इन निर्देशों से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि जन अभियान परिषद के कर्मचारियों द्वारा किसी दल विशेष को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जन अभियान परिषद के कर्मचारियों द्वारा बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत की थी. जिस पर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आश्चर्य व्यक्त किया है, कि सख्त हिदायत और कार्रवाई के बाद भी परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई जा रही है. पूर्व के अनुभव के आधार पर उनके द्वारा मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की संभावना है.

भोपाल। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के आरोपों में घिरी जन अभियान परिषद को लेकर फिर एक बार फिर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने जन अभियान परिषद के कर्मचारियों को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की है. कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव से प्रमाण सहित शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कुछ संभागीय समन्वयक,जिला समन्वयक और ब्लॉक समन्वयक चुनाव आचार संहिता के दौरान भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रही है.

कांग्रेस ने की जन परिषद की शिकायत

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि जन अभियान परिषद के निदेशक बी पी सिंह ने 30 अप्रैल को सभी समन्वयकों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल ना होने के निर्देश जारी किए थे. निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख है कि कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. यह भी निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता में आचरण का पालन करें. किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त ना हो, ऐसा पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रनाई की जाएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि इन निर्देशों से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि जन अभियान परिषद के कर्मचारियों द्वारा किसी दल विशेष को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जन अभियान परिषद के कर्मचारियों द्वारा बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत की थी. जिस पर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आश्चर्य व्यक्त किया है, कि सख्त हिदायत और कार्रवाई के बाद भी परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई जा रही है. पूर्व के अनुभव के आधार पर उनके द्वारा मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की संभावना है.

Intro:भोपाल। विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के आरोपों में घिरी जन अभियान परिषद को लेकर फिर एक बार कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि जन अभियान परिषद के कर्मचारियों को चुनाव कार्य से पृथक किया जाए। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव से प्रमाण सहित शिकायत की है कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कुछ संभागीय समन्वयक,जिला समन्वयक और ब्लॉक समन्वयक चुनाव आचार संहिता के दौरान भी राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न संलग्न है।


Body:कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि जन अभियान परिषद के निदेशक बी पी सिंह ने 30 अप्रैल को सभी समन्वयकों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल ना होने के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख है कि कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। यह भी निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता में आचरण का पालन करें। किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त ना हो, ऐसा पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

म प्र कांग्रेस की तरफ से शिकायतकर्ता भूपेंद्र गुप्ता ने लिखा है कि इन निर्देशों से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि जन अभियान परिषद के कर्मचारियों द्वारा किसी दल विशेष को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जन अभियान परिषद के कर्मचारियों द्वारा भाजपा के पक्ष में काम करने की शिकायत की थी। जिस पर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आश्चर्य व्यक्त किया है कि सख्त हिदायत और कार्रवाई के बाद भी परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई जा रही है। पूर्व के अनुभव के आधार पर उनके द्वारा मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की संभावना है।


Conclusion:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई अपनी शिकायत में कांग्रेस ने आग्रह किया है कि चुनाव की निष्पक्षता को देखते हुए इस मुद्दे पर व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि जन अभियान परिषद के कर्मचारियों गतिविधियों को देखते हुए चुनाव ड्यूटी से उन्हें हटा साथ ही उन पर कड़ी निगरानी रखें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.