मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है. लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. वो वेटिंलेटर पर हैं. कुछ दिनों पहले लालजी टंडन के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार देखा गया था. इसके बाद उनका वेंटिलेटर सपोर्ट धीरे-धीरे हटाया जा रहा था. लेकिन उनकी सेहत एक बार फिर बिगड़ गई और डॉक्टरों को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा. लालजी टंडन को सांस लेने में तकलीफ, बुखार और पेशाब में कठिनाई की शिकायतों के पहली बार 11 जून को मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया था.
एक दिन बाद उन्हें पेट में रक्तस्राव की समस्या हुई जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद से ही वे वेंटिलेटर पर हैं. बीच में उनको हाई प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई पैप मशीन पर भी रखा गया था लेकिन उन्हें इससे आराम नहीं मिला तो उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रख दिया गया था.
मेदांता निदेशक ने दी जानकारी
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक है. उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. इसके साथ-साथ कई विशेषज्ञों की डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है.
लाल जी टंडन की हालत पर नजर बनाए रखे हुए डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि उन्हें कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है और साथ ही उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. टंडन की तबीयत खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.