भोपाल। कोरोना कर्फ्यू में लॉ एंड ऑर्डर संभाल रहे कई पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस विभाग को अपने कर्मचारियों की चिंता सता रही है. इसलिए भोपाल मे पुलिस के वरिष्ठ कर्मचारियों, अधिकारियों को भाप की मशीन बांटी जा रही है. इसके अलावा फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर बांटा जा रहा है. इसके अलावा थानों में भाप की मशीन की व्यवस्था की जा रही है.
भोपाल में कई पुलिसकर्मी संक्रमित
कोरोना कर्फ्यू की लहर में पुलिस विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित है. भोपाल के अस्पतालों और आईसोलेशन वार्ड में कुल 527 पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा कई पुलिसकर्मी और अधिकारी ऐसे भी हैं जिनके परिजन कोरोना संक्रमित है. मार्च 2020 से अभी तक भोपाल में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इनमें जिला पुलिस बल के 247 और भोपाल की दूसरी इकाईयों के 114 एक्टिव पेशेंट हैं. भोपाल के अस्पतालों और आइसोलेशन में 527 पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. पिछले एक साल में पुलिस विभाग से 11 कर्मचारियों या अधिकारियों की जान कोरोन संक्रमण की वजह से गई है. इसमें से 7 की मौत तो अप्रैल महीने में ही हुई है.
वरिष्ठ पुलिसकर्मियों की चिंता
तमाम परेशानियों के बाद भी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी पूरे जज्बे के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. कई अधिकारी और कर्मचारियों के करीबी परिजन पॉजिटिव है लेकिन वो लगातार ड्यूटी दे रहे हैं. हालांकि डीआईजी इरशाद वली के निर्देश पर उम्रदराज पुलिसकर्मियों को फ्रंट लाइन ड्यूटी से पीछे किया गया है. इसके अलावा सभी थानों में पुलिसकर्मियों के लिए भाप की व्यवस्था की जा रही है.