भोपाल। लौह पुरुष के नाम से विख्यात देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर देश भर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक शामिल हुए. साथ ही तमाम दिग्गजों के अलावा आवाम ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, लेकिन राजधानी भोपाल में कुछ और ही नाजार दिखा, जहां रन फॉर यूनिटी में कलेक्टर और महापौर दोनों गायब रहे.
भोपाल नगर निगम की ओर से रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया गया था. जिस विभाग की तरफ से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसी विभाग के प्रमुख यानि महापौर आलोक शर्मा व कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े नदारद रहे. जिसके बाद इस गैरहाजिरी पर सवाल उठने लगे हैं.
देश की एकता के लिए आयोजित की गई इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शहर के युवा और एसडीआरएफ के जवान शामिल हुए. रन फॉर यूनिटी वल्लभ भवन के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास से शुरू हुई, जो राजभवन होते हुए रविंद्र भवन पर जाकर समाप्त हुई.