भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयदशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान रावण दहन के वक्त सीएम शिवराज के साथ पत्नी साधना भी मौजूद रहीं.
-
#विजयादशमी के अवसर पर आज निवास परिसर में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व स्वजनों के साथ मनाया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रभु श्रीराम ने जिस तरह रावण का वध कर अधर्म और अहंकार का नाश किया था, उसी तरह आप सबके जीवन से भी विधर्म का नाश हो। सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना। pic.twitter.com/ZPAIcbAHxk
">#विजयादशमी के अवसर पर आज निवास परिसर में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व स्वजनों के साथ मनाया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 26, 2020
प्रभु श्रीराम ने जिस तरह रावण का वध कर अधर्म और अहंकार का नाश किया था, उसी तरह आप सबके जीवन से भी विधर्म का नाश हो। सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना। pic.twitter.com/ZPAIcbAHxk#विजयादशमी के अवसर पर आज निवास परिसर में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व स्वजनों के साथ मनाया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 26, 2020
प्रभु श्रीराम ने जिस तरह रावण का वध कर अधर्म और अहंकार का नाश किया था, उसी तरह आप सबके जीवन से भी विधर्म का नाश हो। सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना। pic.twitter.com/ZPAIcbAHxk
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि विजयादशमी के अवसर पर आज निवास परिसर में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व स्वजनों के साथ मनाया. प्रभु श्रीराम ने जिस तरह रावण का वध कर अधर्म और अहंकार का नाश किया था, उसी तरह आप सबके जीवन से भी विधर्म का नाश हो। सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना है.