भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी भी की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव में हुई इस जीत को एक शानदार जीत बताते हुए मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है.
जीत का अंतर 11 प्रतिशत रहा, जो ऐतिहासिक है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'करीब डेढ़ साल प्रदेश में कांग्रेस सरकार रही है और इसके बाद उपचुनाव हुए हैं. लेकिन डेढ़ साल में ही जनता ने बता दिया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी पर कितना भरोसा है. इस बार जीत के प्रतिशत का अंतर 11 फीसदी रहा है. यह प्रतिशत ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है और इस दिशा में रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा.'
कमलनाथ पर साधा निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि 'अब कमलनाथ ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं समझ नहीं आता कि कमलनाथ किस दिशा में सोचते हैं और क्या सोचते हैं, उनके दिमाग में कौन सा कंप्यूटर फिट है. कमलनाथ कभी भी किसी भी फैसले को ढंग से स्वीकार नहीं करते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने जनता का किया आभार व्यक्त
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उपचुनाव में हुई जीत को लेकर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत रंग लाई है.' वीडी शर्मा ने कहा कि अब मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहाएगी. साथ ही संगठन भी प्रदेश के विकास में शामिल रहेगा.