भोपाल। शिवराज सरकार ने प्रदेश के पांच लाख किसानों को किसान कल्याण योजना की सौगात दी है. चुनाव से अप्रभावित जिलों के किसानों के खातों में इस योजना के तहत करीब 100 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन 100 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर कहा कि जैसे-जैसे भौतिक सत्यापन होता जाएगा, बाकी किसानों के खातों में राशि जारी करते जाएंगे.
100 करोड़ की राशि ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग सब्सिडी के स्थान पर एकमुश्त राशि किसानों के खाते में जमा करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग जिलों के किसानों से चर्चा की और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किस्त की 100 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातो में स्थानांतरित की.
चुनावी क्षेत्र वाले किसानों को नहीं मिला लाभ
फिलहाल इस योजना का लाभ 28 विधानसभा क्षेत्रों के 19 जिलों के किसानों को आचार संहिता की वजह से नहीं दिया गया है. सत्यापन होने के बाद बाकी किसानों को भी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने राशि जारी करते हुए कहा कि गैर उपचुनाव वाले जिलों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पांच लाख किसानों के खातों में राशि जारी की गई है. बाकी किसानों की सूची तैयार की जा रही है और इन किसानों का जैसे-जैसे सत्यापन होता जाएगा, उनके खातों में राशि जारी की जाएगी.
वहीं चुनाव वाले क्षेत्रों में आचार संहिता खत्म होने के बाद किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. सीएम ने कहा कि ग्रामीणों को मकानों पर उनका अधिकार भी दिया जाएगा, जिससे किसान उस मकान या जमीन के आधार पर लोन ले सके.
किसानों को हर साल 4000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 4000 अतिरिक्त जोड़ने का निर्णय लिया है. अब प्रदेश के किसानों को हर साल 10000 रुपए मिलेंगे. इसमें से 6000 रुपए की राशि तीन किस्तों में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है.
पढ़ें:शिवराज सिंह ने किसानों को दी 'किसान कल्याण योजना' की सौगात, कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने किया था शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 25 सितंबर को प्रदेश में किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया था.'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की तर्ज पर माध्यप्रदेश में भी किसान कल्याण योजना शुरूआत की गई है.
योजना शुभारंभ के बाद क्या बोले थे सीएम
किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम शिवराज ने कहा था कि इस योजना से प्रदेश के किसानों को फायदा मिलेगा. सभी किसानों को 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इस राशि में से 6000 रुपए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाएंगे और 4000 एमपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दिए जाएंगे.