भोपाल। कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश कोरोना के नियंत्रण मामले में दूसरे प्रदेशों से बेहतर स्थिति में है. प्रदेश में ग्रोथ रेट 1.46 प्रतिशत है, जो देश के औसत ग्रोथ रेट से 3.68 में आधे से भी काफी कम है. प्रदेश का रिकवरी रेट 76.5 प्रतिशत है, जो कोरोना के मामलों के रिकवरी रेट में प्रथम स्थान (राजस्थान) के 77.1 प्रतिशत से थोड़ा कम है.
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में टेस्टिंग सुविधा विकसित होने के फल स्वरूप वायरस नियंत्रण में अच्छी सफलता मिली है. 24 घंटे में 9 हजार 855 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से मात्र 223 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में मेडीकल कॉलेज में भी रिकवरी रेट काफी बेहतर हुई है. जबलपुर, इंदौर, रतलाम और खंडवा मेडिकल कॉलेज सहित भोपाल के चिरायु मेडीकल कॉलेज में रिकवरी रेट 80 प्रतिशत और उससे भी अधिक है. इस समय प्रदेश में 1 हजार 106 कंटेंटमेंट क्षेत्र में तब्दील हो चुके हैं. फिलहाल सभी मिलकर कोरोना पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.