भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस खाट महापंचायत कर रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तमाम कांग्रेस नेता मुरैना जिले में कानून के विरोध में बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे है. उधर कांग्रेस की खाट पंचायत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'कुर्सी तो बची नहीं है, खाट ही बची है, इसलिए उसी पर बैठ रहे हैं.'
शिवराज बोले करा रहे झूठे-सच्चे ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ द्वारा लगातार ट्वीट किए जाने के सवाल पर कहा कि 'उनके पास कोई काम नहीं बचा. इसलिए कुछ लोगों को बैठाकर झूठे-सच्चे ट्वीट ही कराते रहते हैं.'
पढ़े: बीजेपी की काट कांग्रेस की 'खाट'! हुक्के के धुएं में 'कमल' को 'उड़ाने' की कोशिश
गौरतलब है कि, किसानों के समर्थन में कमलनाथ के नेतृत्व में मुरैना में कांग्रेस ने खाट पंचायत की. इसमें कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलता, केवल 20 फीसदी मिलता है.'