भोपाल। लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे 1100 छात्रों को छात्र वापस बुला लिया है. प्रदेश लौटने के बाद सभी छात्रों की स्क्रीनिंग कराई गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सभी का हालचाल जाना है, साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने की अपील भी की है .
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के कोटा से लौटे प्रदेश के विद्यार्थियों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि, आप लोग बहुत दिनों से कोटा में फंसे थे. मुझे आप लोगों की चिंता हो रही थी. अब आप लोग सकुशल घर आ गए हैं. घर पर ही रहना, पढ़ाई करना और प्रसन्न रहना. मैं आप सभी को अपना आशीर्वाद देता हूं, आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. इस मौके पर जनसंपर्क सचिव पी नरहरि भी मौजूद रहे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नरसिंहगढ़ के छात्र सूर्य प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि, वे आराम से अपने घर लौट आए हैं .वहीं आलिया ने बताया कि, वह बहुत खुश हैं कि अपने घर आ गई . तेंदूखेड़ा की मलैया ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया, हटा की दीपा ने मुख्यमंत्री को बताया कि, वह गत जून में कोटा गई थी, तब से वहीं थी. आज घर लौट कर उसे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि, वे घर पर ही रहेंगे, लॉकडाउन का पूरा पालन करेंगे, पूरी सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे.