भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर एसपी और आईजी के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा साफ है कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सक्रिय माफियाओं अपराधियों की सूची बनाइये और उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए.
मुख्यमंत्री शिवराज ने साफ कर दिया कि कई बार नीचे के लोग मिले रहते हैं और आपस में मिलजुल कर खाते पीते रहते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विभाग में भी यदि किसी ने ऐसे लोगों की मदद की तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा गुना जैसी घटना फिर ना हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सक्रिय रेत माफिया, ड्रग माफिया, संपत्ति हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. गरीबों को संरक्षण और अपराधियों पर लगाम सरकार की प्राथमिकता है. बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब कर उन्हें सजा दिलाई जाए. साथ ही देह व्यापार और छेड़खानी जैसे अपराध करने वालों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जमीन माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर गुना जैसी घटना नहीं होनी चाहिए.
बड़े बदमाशों के अवैध निर्माण तोड़े जाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल पुलिस द्वारा प्यारे मियां पर की गई कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई सभी जगह होनी चाहिए, जो भी बड़े अपराधी और जिला बदर बदमाश हैं, उनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं. ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें सबक सिखाया जाए.