भोपाल। आज दुनियाभर के देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. ये दिन मुख्य रूप से दोस्ती का जश्न मनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को भारत समेत कई देशों के लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस मौके पर दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बधाई दी है.
-
मथत मथत माखन रही, दही मही बिलगाव।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रहिमन सोई मीत हैं, भीर परे ठहराय।
मित्रता नि:स्वार्थ होती है। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता इसका प्रमाण है। हर शुभचिंतक मित्र होता है। बहन, भाई, साथी, सहकर्मी सभी मित्र हैं और ये ही जीवन की अक्षय पूंजी हैं,
उत्तरोत्तर बढ़ाइये। #FriendshipDay
">मथत मथत माखन रही, दही मही बिलगाव।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020
रहिमन सोई मीत हैं, भीर परे ठहराय।
मित्रता नि:स्वार्थ होती है। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता इसका प्रमाण है। हर शुभचिंतक मित्र होता है। बहन, भाई, साथी, सहकर्मी सभी मित्र हैं और ये ही जीवन की अक्षय पूंजी हैं,
उत्तरोत्तर बढ़ाइये। #FriendshipDayमथत मथत माखन रही, दही मही बिलगाव।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020
रहिमन सोई मीत हैं, भीर परे ठहराय।
मित्रता नि:स्वार्थ होती है। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता इसका प्रमाण है। हर शुभचिंतक मित्र होता है। बहन, भाई, साथी, सहकर्मी सभी मित्र हैं और ये ही जीवन की अक्षय पूंजी हैं,
उत्तरोत्तर बढ़ाइये। #FriendshipDay
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर एक श्लोक लिखा है-
मथत मथत माखन रही, दही मही बिलगाव।
रहिमन सोई मीत हैं, भीर परे ठहराय।
'इसके आगे सीएम ने लिखा कि मित्रता नि:स्वार्थ होती है. श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता इसका प्रमाण है. हर शुभचिंतक मित्र होता है. बहन, भाई, साथी, सहकर्मी सभी मित्र हैं और ये ही जीवन की अक्षय पूंजी हैं, उत्तरोत्तर बढ़ाइये.'