भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह पर लगातार बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन वनवासियों के पास जमीन के पट्टे नहीं थे. ऐसे करीब 23000 वनवासियों को वन अधिकार पत्र वितरित किए. साथ ही इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर से आदिवासी समुदाय के लोग जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों को पट्टे दिए गए हैं उनके लिए जल्द से जल्द तालाबों और कुओं की व्यवस्था की जाए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी के जनजातीय संग्रहालय में आयोजित वनाधिकार उत्सव में शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धार गुना और अनूपपुर के वनवासियों से भी चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वनवासियों को पट्टे देने के मामले में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है. अब तक तीन लाख से ज्यादा पट्टे प्रदान किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 3 साल के अंदर सभी को पक्के मकान भी बना कर दिए जाएंगे.
-
मेरे वनवासी भाई-बहनों, आप वनों और पर्यावरण के सच्चे हितैषी एवं रक्षक हैं। आपकी सुख, शांति व हितों की रक्षा के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज 'वनाधिकार उत्सव' के माध्यम से वनाधिकार पट्टे प्रदान कर आपके कल्याण का सुख और प्रकृति सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त करूंगा।
वन रक्षकों को प्रणाम! pic.twitter.com/COq1Tq9SNQ
">मेरे वनवासी भाई-बहनों, आप वनों और पर्यावरण के सच्चे हितैषी एवं रक्षक हैं। आपकी सुख, शांति व हितों की रक्षा के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2020
आज 'वनाधिकार उत्सव' के माध्यम से वनाधिकार पट्टे प्रदान कर आपके कल्याण का सुख और प्रकृति सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त करूंगा।
वन रक्षकों को प्रणाम! pic.twitter.com/COq1Tq9SNQमेरे वनवासी भाई-बहनों, आप वनों और पर्यावरण के सच्चे हितैषी एवं रक्षक हैं। आपकी सुख, शांति व हितों की रक्षा के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2020
आज 'वनाधिकार उत्सव' के माध्यम से वनाधिकार पट्टे प्रदान कर आपके कल्याण का सुख और प्रकृति सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त करूंगा।
वन रक्षकों को प्रणाम! pic.twitter.com/COq1Tq9SNQ
केंद्रीय कृषि अध्यादेश पर विपक्ष फैला रहा भ्रमः शिवराज
केंद्रीय कृषि अध्यादेश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस अध्यादेश को लेकर विपक्ष के कुछ मित्र भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी कृषि उपज मंडी को बंद नहीं किया जाएगा. किसान चाहे तो मंडी में अनाज बेचे और अगर उन्हें मंडी में अनाज नहीं बेचना है तो वह बाध्य नहीं है. सीएम ने कहा कि कुछ दल भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि मंडियों को बंद नहीं किया जाएगा.