भोपाल। प्रदेश में अनलॉक 1.0 के बाद कोरोना वायरस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी रखें. सीएम ने कहा कि अभी ये संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन-यापन को देखते हुए अनलॉक 1.0 में कई तरह की छूट दी गईं हैं, लेकिन छूट के बाद कहीं-कहीं ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जहां गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा.
कोरोना के इलाज के लिए हर जिले में कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं. प्रदेश में 21 टेस्टिंग लैब हैं. जहां हर दिन 6000 टेस्ट की क्षमता विकसित हो चुकी है. प्रदेश कोरोना से रिकवरी रेट के मामले में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है. आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन कोरोना से बचाव पर लोगों को ध्यान देना होगा लापरवाही ना करें.