भोपाल। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, दो दिनों से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन के कारण कालाबाजारी भी बढ़ गई है. समाज में लगातार पैनिक फैल रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से लड़ने के लिए जनता से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, जनता को परेसान होने की जरूरत नहीं है, हर जरूरी सामान घर तक पहुंचाया जाएगा.
-
मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि किसी भी तरह की चिंता ना करें, आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पैनिक ना फैलाएं!
हम किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं। pic.twitter.com/79dXa7iyGX
">मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि किसी भी तरह की चिंता ना करें, आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
पैनिक ना फैलाएं!
हम किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं। pic.twitter.com/79dXa7iyGXमेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि किसी भी तरह की चिंता ना करें, आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
पैनिक ना फैलाएं!
हम किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं। pic.twitter.com/79dXa7iyGX
लेखानुदान हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग देने की अपील की है, साथ 27 मार्च को पेश होने वाले लेखानुदान को स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, हम कोरोना से लड़ने के लिए ऑर्डिनेंस लाकर धन की व्यवस्था करेंगे. साथ ही विधायकों से उन्होंने कहा कि, इस संकट से निपटने हेतु मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं, आपसे भी अपील है कि, आप भी योगदान दीजिए.
-
प्रिय विधायक साथियों, मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 तारीख को लेखानुदान नहीं होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम ऑर्डिनेंस लाकर धन की व्यवस्था करेंगे। अभी लड़ाई सिर्फ #CORONA को रोकने की है।
इस संकट से निबटने हेतु मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं, आपसे भी अपील है कि आप भी योगदान दीजिए।
">प्रिय विधायक साथियों, मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 तारीख को लेखानुदान नहीं होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
हम ऑर्डिनेंस लाकर धन की व्यवस्था करेंगे। अभी लड़ाई सिर्फ #CORONA को रोकने की है।
इस संकट से निबटने हेतु मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं, आपसे भी अपील है कि आप भी योगदान दीजिए।प्रिय विधायक साथियों, मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 तारीख को लेखानुदान नहीं होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
हम ऑर्डिनेंस लाकर धन की व्यवस्था करेंगे। अभी लड़ाई सिर्फ #CORONA को रोकने की है।
इस संकट से निबटने हेतु मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं, आपसे भी अपील है कि आप भी योगदान दीजिए।
जनता लॉकडाउन का करे पालन
एक और ट्वीट करते हुए सीएम ने कहा है कि जो लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, वे नादानी कर रहे हैं. वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने पत्नी- बच्चों, भाई-बहनों, माता-पिता की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है की, अपने घरों में ही रहें, मैं आप सभी तक सभी जरूरी वस्तुएं पहुंचाऊंगा.
-
जो लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, वे नादानी कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने बीवी-बच्चों, भाई-बहनों, माता-पिता की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।
अपने घरों में ही रहें, मैं आप सभी तक सभी जरूरी वस्तुएँ पहुँचाऊंगा! pic.twitter.com/eBwpUBBcjp
">जो लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, वे नादानी कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने बीवी-बच्चों, भाई-बहनों, माता-पिता की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।
अपने घरों में ही रहें, मैं आप सभी तक सभी जरूरी वस्तुएँ पहुँचाऊंगा! pic.twitter.com/eBwpUBBcjpजो लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, वे नादानी कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने बीवी-बच्चों, भाई-बहनों, माता-पिता की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।
अपने घरों में ही रहें, मैं आप सभी तक सभी जरूरी वस्तुएँ पहुँचाऊंगा! pic.twitter.com/eBwpUBBcjp
जनप्रतिनिधि रहें जनता के संपर्क में- शिवराज
प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है की, 'मैं सभी विधायकों, सांसदों और जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि, जो जहां हैं, वहीं रहें, इस महामारी से लड़ने हेतु खुद को समर्पित करें,फोन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उन्हें लॉकडाउन का पालन करने हेतु आग्रह करें.
-
मैं सभी विधायकों-सांसदों और जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि जो जहाँ हैं, वहीं रहें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आह्वान पर इस महामारी से लड़ने हेतु खुद को समर्पित करें,फोन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उन्हें #Lockdown का पालन करने हेतु आग्रह करें। pic.twitter.com/Pz8pMIxFHr
">मैं सभी विधायकों-सांसदों और जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि जो जहाँ हैं, वहीं रहें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आह्वान पर इस महामारी से लड़ने हेतु खुद को समर्पित करें,फोन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उन्हें #Lockdown का पालन करने हेतु आग्रह करें। pic.twitter.com/Pz8pMIxFHrमैं सभी विधायकों-सांसदों और जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि जो जहाँ हैं, वहीं रहें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आह्वान पर इस महामारी से लड़ने हेतु खुद को समर्पित करें,फोन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उन्हें #Lockdown का पालन करने हेतु आग्रह करें। pic.twitter.com/Pz8pMIxFHr
शपथ के बाद ही कोरोना को माना चुनौती
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेने के साथ ही कह चुके हैं की, प्रदेश की पहली चुनौती कोरोना से लड़ना है, जिसके लिए उन्होंने शपथ लेने के तुरंत बाद ही वल्लभ भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.