भोपाल। सिविल सर्विस डे (Civil Service Day) पर आज कोरोना से लड़कर मानव सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को पूरा देश सलाम कर रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज से लेकर प्रदेश के कई नेता भी फ्रंट लाइन वॉरियर्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं.
-
जनता के कल्याण और प्रदेश विकास के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य में दिन-रात लगे सभी लोक सेवक साथियों को #CivilServicesDay की बहुत-बहुत बधाई। आप ऐसे ही प्रदेश के उत्थान में योगदान देते रहें, मेरी और प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनता के कल्याण और प्रदेश विकास के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य में दिन-रात लगे सभी लोक सेवक साथियों को #CivilServicesDay की बहुत-बहुत बधाई। आप ऐसे ही प्रदेश के उत्थान में योगदान देते रहें, मेरी और प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2020जनता के कल्याण और प्रदेश विकास के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य में दिन-रात लगे सभी लोक सेवक साथियों को #CivilServicesDay की बहुत-बहुत बधाई। आप ऐसे ही प्रदेश के उत्थान में योगदान देते रहें, मेरी और प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सर्विस डे पर देश और प्रदेश में कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस और सफाई मित्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
-
On #CivilServiceDay today, I salute all the braveheart civil servants who are fighting valiantly, as frontline #coronawarriors. In this tough time, your spirit is both, inspiring, and gives the much needed strength to our people.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On #CivilServiceDay today, I salute all the braveheart civil servants who are fighting valiantly, as frontline #coronawarriors. In this tough time, your spirit is both, inspiring, and gives the much needed strength to our people.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 21, 2020On #CivilServiceDay today, I salute all the braveheart civil servants who are fighting valiantly, as frontline #coronawarriors. In this tough time, your spirit is both, inspiring, and gives the much needed strength to our people.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 21, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 'आज #CivilServiceDay पर, मैं बहादुरी से लड़ने वाले सभी बहादुर सिविल सेवकों को सलाम करता हूं, जैसे कि फ्रंटलाइन #coronawarriors, इस कठिन समय में आपकी सेवा की लगन प्रेरणादायक है और ये हमारे लोगों को बहुत जरूरी ताकत देती है.