भोपाल। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल व कॉलेज के आसपास के साथ ही छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती हैं. ये हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है. इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है. सीएम ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय कीजिये. समाज से ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है. इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा.
अवैध शराब बिकी तो एसपी व थानेदार जिम्मेदार : सीएम शिवराज ने साफ लहजे में कहा कि अगर अवैध शराब बिकती मिली तो एसपी और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी भी जिले में ड्रग्स व अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा. आरोपी पकड़े जाने पर एसपी व थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन पर एक्शन लेंगे. सीएम ने कहा कि हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे. कहीं भी हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मुख्य सचिव एवं उच्च अधिकारियों के साथ वी. सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/9cX9fcRjRT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मुख्य सचिव एवं उच्च अधिकारियों के साथ वी. सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/9cX9fcRjRT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 8, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मुख्य सचिव एवं उच्च अधिकारियों के साथ वी. सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/9cX9fcRjRT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 8, 2022
अमित शाह के दौरे से पहले ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज, व्यवस्थाओं को लेकर की सिंधिया तोमर के साथ बैठक
करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति : सीएम शिवराज ने कहा कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं. जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ें. किसी को छूट नहीं है. सीएम ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाए. सीएम ने शराब पीकर हंगामा करने वालों को चेताया. दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना या दूसरे के सम्मान से खिलवाड़ करना, इसकी इजाजत किसी को नहीं है. इस पर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए. (Stop illegal liquor) (SP and TI responsible) (Not hookah lounge anywhere)