भोपाल। आज के समय में बच्चों के हाथ में किताबों की जगह मोबाइल है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कही. उन्होंने कहा कि हम अपने क्रांतिकारियों को भूलते जा रहे हैं. हमें इतिहास (India History) में सिर्फ नेहरू-इंदिरा (Indra And Nehru) के बारे में ही पढ़ाया गया है.
सीएम ने किताब का किया विमोचन
आजादी का अमृत महोत्सव मध्यप्रदेश (Amrat Mahoutsav Madhya Pradesh) में भी मनाया जा रहा है. ऐसे में सुभद्रा कुमारी चौहान (Shubhadra Kumari Chauhan) की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा (Ex MP Raghunandan Sharma Book) की पुस्तक 'आजादी बनाम फांसी अथवा कालापानी' का विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीरों को प्रणाम करते हुए कहा कि इतिहास में हमें सिर्फ बचपन में नेहरू गांधी और इंदिरा के बारे में ही पढ़ाया गया है. गांधी, नेहरू और इंदिरा ने आजादी दिलाई.
सीएम ने बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता
सीएम ने कहा कि बापू (Mohandas Karamchand Gandhi) तो विश्वबंद हैं. उनका योगदान सर्वोपरि है, लेकिन हम मंगल पांडे, पेशवा, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, बहादुर शाह जफर को भूलते जा रहे हैं. इन्होंने आजादी की क्रांति में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में जब यह किताबें आती हैं तो इन के माध्यम से नई युवा पीढ़ी को पूर्ण ज्ञान मिलता है. कार्यक्रम में शिवराज ने बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई.
वीरों के नाम पर वीर स्मारक बनाने का निवेदन
कार्यक्रम में पहुंची पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Cultural And Education Minister Usha Thakur) ने वीरों के नाम पर एक वीर स्मारक भी बनाने का निवेदन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया. इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि एक स्थान बनाया जाए, जहां वीरों के चित्रों के साथ उनकी जीवनी भी हो. इधर सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि इसके लिए जल्द ही जगह चिह्नित कर स्थान बनाया जाएगा.
कविता में सुभद्रा ने सिंधिया को बताया था अंग्रेजों का मित्र
उषा ठाकुर ने सुभद्रा कुमारी की कविता के कुछ छंद को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए. मीडिया में जब उनसे सवाल किया गया की झांसी की रानी पर लिखी गई कविता में सिंधिया को अंग्रेजों का मित्र भी बताया गया है. इस पर उनका कहना था कि सुभद्रा ने जो बातें लिखी हैं, वह तथ्यों के साथ लिखी हैं.
अनाथ भांजी के मसीहा बने 'मामा' शिवराज, कहा- टॉपर बिटिया को IAS बनाने में करेंगे मदद
कार्यक्रम में रघुनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दूरदर्शी शिवराज बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान वह भी जब इस बीमारी से ग्रसित थे. मुख्यमंत्री शिवराज ने उनकी पूर्ण मदद की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को कर्म योगी बताया. रघुनंदन शर्मा ने कहा कि जिस तरह योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, वैसे ही मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह कर्म योगी मुख्यमंत्री हैं.