भोपाल| गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि, संत दद्दा जी भले ही अब हमारे बीच में ना रहे हों, लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी लोगों पर रहेगा. सीएम ने कहा कि, उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि, मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु, लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले ऐसे महात्मा, जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था. जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी. ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
सीएम शिवराज ने कहा कि, लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाले, मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में आध्यात्मिकता की लहर पैदा करने वाले, सबको पुत्रवत स्नेह करने वाले परम श्रद्धेय संत दद्दाजी का देवलोकगमन हो गया. उनका भौतिक शरीर हमारे बीच नहीं है, लेकिन सूक्ष्म शरीर से एक गुरु के रूप में वे हमारे बीच हैं. श्रद्धेय दद्दाजी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया, जिससे अध्यात्म, धर्म की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे में पिरोने का पवित्र कार्य हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब गुरु माता का निधन हुआ था. उसी समय संत दद्दा जी ने कह दिया था कि, मैं जल्द ही उनके पीछे-पीछे चला जाऊंगा, इसलिए उन्होंने अपनी मर्जी से अपने शरीर को त्यागा है, लेकिन उनके विचार हमेशा उनके भक्तों के मन में रहेंगे और उनका आशीर्वाद हम सभी लोगों पर हमेशा बना रहेगा.