भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा सप्ताह कार्यक्रम 2014 से मनाती आ रही है. इस साल भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के जन्मदिन के पूरे सप्ताह में प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जाएगी.
इधर राजधानी भोपाल में गांधी भवन, हिंदी भवन, और समन्वय भवन समेत अन्य जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. भोपाल के हिंदी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रक्तदान शिविर में शामिल हुए और युवाओं को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर बीजेपी देशभर में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, और प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं उन्ही कामों का जागरूकता अभियान बीजेपी चला रही है. सेवा सप्ताह के पहले चरण में देशभर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश के 70 जगहों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप में भगवान का रूप हैं, और वे भगवान की तरह जनता के बीच रहकर काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल जनता के हित में काम करते हैं, और उनके जन्मदिन पर जनता के लिए ही भारतीय जनता पार्टी ने तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं.