ETV Bharat / state

रोजगार सरकार के लिए बड़ा टास्कः सीएम शिवराज

मंगलवार को सीएम ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना के अंतर्गत कौशल विकास और स्व-रोजगार के लिए महाविद्यालयों में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. सीएम ने कहा शासकीय सेवाओं में जितने आवश्यक पद हैं, उन्हें भरा जाएगा.

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:09 PM IST

CM Shivraj
सीएम शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रोजगार सरकार के लिए बड़ा टास्क है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शासकीय सेवाओं में जितने आवश्यक पद हैं, उन्हें भरा जाएगा. इसके साथ ही स्व-रोजगार के लिए भी व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं.

  • सीएम ने विद्यार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना के अंतर्गत कौशल विकास और स्व-रोजगार के लिए महाविद्यालयों में प्रशिक्षण ले रहे 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा, "युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने के लिये 'स्टार्ट योर बिजनेस इन थर्टी डेज' की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही कौशल उन्नयन और व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था, लोन की गारंटी और ब्याज पर अनुदान की सुविधा भी प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था भविष्य में युवाओं के लिये उपयोगी सिद्ध होंगी. स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना में ई-कामर्स, ऑनलाइन बैंकिंग और कम्प्यूटर कौशल पर प्रशिक्षण उद्यमशीलता के विकास में महत्वपूर्ण है.

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है- CM

  • स्व-रोजगार और रोजगार का प्रशिक्षण दिया गया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना मुख्यमंत्री चौहान द्वारा वर्ष 2006 में आरंभ की गई. इस योजना में पहली बार आधुनिक तकनीक के माध्यम से 498 शासकीय महाविद्यालयों के 18 हजार 800 विद्यार्थियों और 1600 प्रध्यापकों ने एक साथ स्व-रोजगार और रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त किया. यह प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी द्वारा ऑनलाइन दिया गया है. मंत्री डॉ. यादव ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रोजगार सरकार के लिए बड़ा टास्क है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शासकीय सेवाओं में जितने आवश्यक पद हैं, उन्हें भरा जाएगा. इसके साथ ही स्व-रोजगार के लिए भी व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं.

  • सीएम ने विद्यार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना के अंतर्गत कौशल विकास और स्व-रोजगार के लिए महाविद्यालयों में प्रशिक्षण ले रहे 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा, "युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने के लिये 'स्टार्ट योर बिजनेस इन थर्टी डेज' की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही कौशल उन्नयन और व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था, लोन की गारंटी और ब्याज पर अनुदान की सुविधा भी प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था भविष्य में युवाओं के लिये उपयोगी सिद्ध होंगी. स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना में ई-कामर्स, ऑनलाइन बैंकिंग और कम्प्यूटर कौशल पर प्रशिक्षण उद्यमशीलता के विकास में महत्वपूर्ण है.

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है- CM

  • स्व-रोजगार और रोजगार का प्रशिक्षण दिया गया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना मुख्यमंत्री चौहान द्वारा वर्ष 2006 में आरंभ की गई. इस योजना में पहली बार आधुनिक तकनीक के माध्यम से 498 शासकीय महाविद्यालयों के 18 हजार 800 विद्यार्थियों और 1600 प्रध्यापकों ने एक साथ स्व-रोजगार और रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त किया. यह प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी द्वारा ऑनलाइन दिया गया है. मंत्री डॉ. यादव ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.