ETV Bharat / state

CM शिवराज सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- सफेदपोश माफिया पर करें सख्त कार्रवाई - CM Shivraj instructed officers

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सक्रिय सफेदपोश माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों और गड़बड़ी करने वालों पर रासुका लगाकर उन्हें जेल भेजा जाए.

shivraj singh
शिवराज सिंह
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:54 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सक्रिय सफेदपोश माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों और गड़बड़ी करने वालों पर रासुका लगाकर उन्हें जेल भेजा जाए. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर और आईजी की कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने 15 बिंदुओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गेहूं की तरह धान खरीदी का काम भी बेहतर तरीके से हो, और किसी भी कीमत पर दूसरे राज्यों की गुणवत्ताहीन धान प्रदेश में न खरीदी जाए.

धान उपार्जन में न हो किसी तरह की गड़बड़ी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गेहूं उपार्जन की तरह धान उपार्जन भी सफलतापूर्वक किया जाए. मिलर को खरीदी केंद्र से जोड़ा जाए. खरीदी के साथ मिलिंग का काम भी साथ साथ पूरा कराया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रदेश के बाहर का धान मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए न आ सके. खासतौर से सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. और अगर इसमें किसी की गड़बड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन के लिए पर्याप्त उपार्जन केंद्र बनाए जाएं, ताकि सभी किसानों की फसल खरीदी जा सके.

सफेदपोश माफिया पर करें सख्ती से कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रशासन के लिए कानून और सुरक्षा सबसे जरूरी है. समाज को खोखला करने वाले सफेदपोश अपराधियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. और गरीबों के राशन के नाम पर जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जाए.

मैदानी अधिकारियों की परफॉर्मेंस रेटिंग होगी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप सभी कलेक्टर देख लें, और विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा कर लें. रोडमैप के आधार पर मध्य प्रदेश का विकास करना है. इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें. इसके आधार पर ही विभागीय और मैदानी अधिकारियों की परफॉर्मेंस रेटिंग होगी. इस दौरान सीएम ने ये भी कहा कि दिवाली, छठ और भाई दूज के पर्व के दौरान समुचित कानून और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें. कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन कराया जाए.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सक्रिय सफेदपोश माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों और गड़बड़ी करने वालों पर रासुका लगाकर उन्हें जेल भेजा जाए. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर और आईजी की कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने 15 बिंदुओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गेहूं की तरह धान खरीदी का काम भी बेहतर तरीके से हो, और किसी भी कीमत पर दूसरे राज्यों की गुणवत्ताहीन धान प्रदेश में न खरीदी जाए.

धान उपार्जन में न हो किसी तरह की गड़बड़ी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गेहूं उपार्जन की तरह धान उपार्जन भी सफलतापूर्वक किया जाए. मिलर को खरीदी केंद्र से जोड़ा जाए. खरीदी के साथ मिलिंग का काम भी साथ साथ पूरा कराया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रदेश के बाहर का धान मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए न आ सके. खासतौर से सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. और अगर इसमें किसी की गड़बड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन के लिए पर्याप्त उपार्जन केंद्र बनाए जाएं, ताकि सभी किसानों की फसल खरीदी जा सके.

सफेदपोश माफिया पर करें सख्ती से कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रशासन के लिए कानून और सुरक्षा सबसे जरूरी है. समाज को खोखला करने वाले सफेदपोश अपराधियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. और गरीबों के राशन के नाम पर जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जाए.

मैदानी अधिकारियों की परफॉर्मेंस रेटिंग होगी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप सभी कलेक्टर देख लें, और विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा कर लें. रोडमैप के आधार पर मध्य प्रदेश का विकास करना है. इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें. इसके आधार पर ही विभागीय और मैदानी अधिकारियों की परफॉर्मेंस रेटिंग होगी. इस दौरान सीएम ने ये भी कहा कि दिवाली, छठ और भाई दूज के पर्व के दौरान समुचित कानून और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें. कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.