भोपाल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी मुख्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पंडित दीनदयाल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा, ''पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय संस्कृति के उपासक थे और आज का दिन हमारे लिए पवित्र है. आज ही के दिन महामाया देवी पुरुष दिव्या उपाध्याय जी ने जन्म लिया था और बीजेपी आज जो कुछ भी है उसके पीछे सबसे बड़ा योगदान पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ही है.''
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय संस्कृति के उपासक थे और उन्होंने पूरा जीवन भारत माता की सेवा करने में लगा दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि अगर दो पंडित दीनदयाल मुझे मिल जाते तो भारत की तस्वीर बदल जाती. वहीं सीएम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.''
उपचुनाव से पहले बीजेपी का महा जनसंपर्क
मेधावी छात्रों को लैपटॉप राशि के वितरण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कमलनाथ ने भांजे को लैपटाप बांटने बंद कर दिए तो आज से मैं फिर शुरू करने जा रहा हूं. तो वहीं बीजेपी के महासंपर्क अभियान पर कहा कि बीजेपी हमेशा जनसंपर्क करते हैं, चुनाव है तो महा जनसंपर्क कर रही है. घर- घर जाएंगे अलख जगायेंगे जन जागरण का मंत्र फूकेंगे और उपचुनाव जीत कर आएंगे.''