भोपाल। प्रदेश को कोरोना से निजात दिलाने के लिए अब राज्य सरकार एक नया अभियान लेकर आई है. वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के लोग कल्पना करेंगे कि मध्यप्रदेश में 210 घंटे कोरोना समीक्षा की गई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक में शामिल रहे है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसा कोई सा दिन नहीं गया, जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति और इससे निपटने को लेकर समीक्षा बैठक न की है.
-
@mohdept व @healthminmp मंत्री @drnarottammisra ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर मध्यप्रदेश सरकार हमेशा तत्पर रही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने #COVID19 को लेकर 210 घंटे की समीक्षा की है।#JansamparkMP pic.twitter.com/REew2219Qe
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@mohdept व @healthminmp मंत्री @drnarottammisra ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर मध्यप्रदेश सरकार हमेशा तत्पर रही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने #COVID19 को लेकर 210 घंटे की समीक्षा की है।#JansamparkMP pic.twitter.com/REew2219Qe
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 24, 2020@mohdept व @healthminmp मंत्री @drnarottammisra ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर मध्यप्रदेश सरकार हमेशा तत्पर रही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने #COVID19 को लेकर 210 घंटे की समीक्षा की है।#JansamparkMP pic.twitter.com/REew2219Qe
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 24, 2020
'किल कोरोना अभियान''
राज्य सरकार एक जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में किल अभियान चलाएगी. जिसमें समाज और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी. इस अभियान के तहत सर्वे किया जाएगा. जिसमें 10 लाख घरों तक पहुंचने लक्ष्य बनाया गया है. इस काम के लिए 10 हजार टीमें बनाई जाएंगी, जो रोजाना 100 घरों से संपर्क करेंगी.
कोविड मित्र
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड मित्र बनाए जाएंगे, जो 6 महीने तक डेली कंटेनमेंट एरिया की मॉनिटरिंग करेंगे. इन्हें स्थानीय स्तर पर 1500 रुपए महीना दिया जाएगा. इसके साथ ही लोकल लेवल पर वालेंटियर भी सर्वे करेंगे और पूरा डाटा सार्थक ऐप पर अपलोड करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके चलते ये तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.