ETV Bharat / state

कोविड 19 से ठीक होने के बाद लोगों में दिख रहा साइड इफेक्ट, CM शिवराज ने दिए यह निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की कोरोना स्थिति पर समीक्षा बैठक की. जिसमें कोविड 19 से ठीक होने के बाद लोगों में दिख रहे साइड इफेक्ट को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:13 AM IST

भोपाल। कोविड 19 से ठीक होने के बाद भी लोगों में कई तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं. लोगों में इस तरह के लक्षण क्यों पाए जा रहे है, इसके बारे में लगातार रिसर्च जारी है, जिसमें नई-नई बातें रोजाना सामने आ रही है. मंत्रालय में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि ठीक होने के बाद भी अपने खान-पान और स्वास्थ्य से जुड़ी बातों का ध्यान कैसे रखा जाए.

'मध्यप्रदेश बन सकता है मेडिकल एडुकेशन में मॉडल'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव रहे रोगी की रिपोर्ट जब नेगेटिव आती है, तो खान-पान को लेकर कई तरह के भ्रम उसे होते हैं. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी कई अतिरिक्त सावधानियां भी रखने की जरूरत होती है. इसके लिए प्रदेश में वैज्ञानिक आधार पर जानकारियां प्राप्त होना चाहिए. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश इस वायरस को नियंत्रित करने और रोगियों को बेहतर उपचार देने में आगे रहा है और अब मध्य प्रदेश स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी मॉडल बन सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक अभियान संचालित कर लोगों को जागरूक कर सकता है.

CM Shivraj's meeting
सीएम शिवराज की बैठक

सीएम शिवराज का कहना है कि डायबिटीज या अन्य रोगियों को कोविड पॉजिटिव होने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. डिस्चार्ज हो चुके व्यक्ति को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए और स्वस्थ हो चुका रोगी किसी तरह की मानसिक समस्या से प्रभावित है या नहीं इन बातों का भी अध्ययन किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, सागर, रतलाम, शिवपुरी की समीक्षा की और इलाजरत मरीजों की देखरेख के बारे में जानकारी ली.

भोपाल। कोविड 19 से ठीक होने के बाद भी लोगों में कई तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं. लोगों में इस तरह के लक्षण क्यों पाए जा रहे है, इसके बारे में लगातार रिसर्च जारी है, जिसमें नई-नई बातें रोजाना सामने आ रही है. मंत्रालय में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि ठीक होने के बाद भी अपने खान-पान और स्वास्थ्य से जुड़ी बातों का ध्यान कैसे रखा जाए.

'मध्यप्रदेश बन सकता है मेडिकल एडुकेशन में मॉडल'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव रहे रोगी की रिपोर्ट जब नेगेटिव आती है, तो खान-पान को लेकर कई तरह के भ्रम उसे होते हैं. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी कई अतिरिक्त सावधानियां भी रखने की जरूरत होती है. इसके लिए प्रदेश में वैज्ञानिक आधार पर जानकारियां प्राप्त होना चाहिए. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश इस वायरस को नियंत्रित करने और रोगियों को बेहतर उपचार देने में आगे रहा है और अब मध्य प्रदेश स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी मॉडल बन सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक अभियान संचालित कर लोगों को जागरूक कर सकता है.

CM Shivraj's meeting
सीएम शिवराज की बैठक

सीएम शिवराज का कहना है कि डायबिटीज या अन्य रोगियों को कोविड पॉजिटिव होने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. डिस्चार्ज हो चुके व्यक्ति को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए और स्वस्थ हो चुका रोगी किसी तरह की मानसिक समस्या से प्रभावित है या नहीं इन बातों का भी अध्ययन किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, सागर, रतलाम, शिवपुरी की समीक्षा की और इलाजरत मरीजों की देखरेख के बारे में जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.