ETV Bharat / state

CM शिवराज ने अधिकारियों से की बात, कहा- लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन - भोपाल न्यूज

कोरोना वायरस को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

cm-shivraj-conducted-video-cofressing-with-the-authorities-on-corona
शिवराज ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 9:32 AM IST

भोपाल। पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, इटली, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस जैसे देशों ने भी कोरोना के आगे घुटने टेक दिए हैं. वहीं भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए तमाम व्यवस्थाओं और सुरक्षा को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को बेहतर व्यस्था करने के निर्देश दिए.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन 24 घंटे लगातार काम कर रहा है. किए जा रहे कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं मंत्रालय में भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश की लगातार समीक्षा की जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए साफ कर दिया है कि लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन ही होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि इसका पालन हर हाल में सख्ती के साथ किया जाए. किसी भी प्रकार की अब कोताही नहीं बरती जाना चाहिए. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से प्रदेश के सभी संभावित कलेक्टर स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोनावायरस का पूर्ण परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी को सामना करना है. ये समस्या बड़ी है, पर हमें इससे इसे हराना होगा. उन्होंने कहा है कि दवा कड़वी है पर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए लॉकडाउन का पूरा पालन सभी अधिकारियों को मिलकर कराना ही होगा.

भोपाल। पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, इटली, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस जैसे देशों ने भी कोरोना के आगे घुटने टेक दिए हैं. वहीं भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए तमाम व्यवस्थाओं और सुरक्षा को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को बेहतर व्यस्था करने के निर्देश दिए.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन 24 घंटे लगातार काम कर रहा है. किए जा रहे कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं मंत्रालय में भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश की लगातार समीक्षा की जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए साफ कर दिया है कि लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन ही होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि इसका पालन हर हाल में सख्ती के साथ किया जाए. किसी भी प्रकार की अब कोताही नहीं बरती जाना चाहिए. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से प्रदेश के सभी संभावित कलेक्टर स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोनावायरस का पूर्ण परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी को सामना करना है. ये समस्या बड़ी है, पर हमें इससे इसे हराना होगा. उन्होंने कहा है कि दवा कड़वी है पर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए लॉकडाउन का पूरा पालन सभी अधिकारियों को मिलकर कराना ही होगा.

Last Updated : Mar 31, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.