ETV Bharat / state

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली 3 साल की षंजन से मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात

साइंस, राजनीति और दुनिया के भूगोल की समझ और दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर षंजन थम्मा से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की, सीएम ने षंजना की इस उपलब्धि की तारीफ की है.

cm-kamalnath-meets-shanjan-thamma
षंजन से मुख्यमंत्री की खास मुलाकात
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:47 PM IST

भोपाल। बहुमुखी प्रतिभा की धनी षंजन थम्मा दस माह की उम्र से ही दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर हैं, अपनी इसी कला के दम पर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तीन वर्षीय बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए.

मुख्यमंत्री ने षंजन की प्रतिभा को सराहते हुए कहा "धन्य है हमारा प्रदेश की इतनी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा." उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई, मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया और फूलों का गुलदस्ता भी दिया.

warm welcome
गर्म जोशी के साथ हाथ मिलाया
मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से षंजन को एक प्रशंसा-पत्र भी दिया. मुख्यमंत्री ने लिखा "धन्य है हमारा प्रदेश जो आपकी जैंसी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर मेरी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूं. आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए माता-पिता ने जिस समर्पण के साथ जो सतत प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं. ऐसी प्रतिभाओं को संवारने और सहेजने की आवश्यकता है. आपकी सफलता माता-पिता की कोशिशों का परिणाम है, और एक उदाहरण भी, मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप हमेशा इसी तरह अपने देश-प्रदेश और माता-पिता का सम्मान इसी तरह से और बढ़ाते जाए. आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं"
certificate
प्रशंसा-पत्र भी दिया

भोपाल। बहुमुखी प्रतिभा की धनी षंजन थम्मा दस माह की उम्र से ही दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर हैं, अपनी इसी कला के दम पर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तीन वर्षीय बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए.

मुख्यमंत्री ने षंजन की प्रतिभा को सराहते हुए कहा "धन्य है हमारा प्रदेश की इतनी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा." उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई, मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया और फूलों का गुलदस्ता भी दिया.

warm welcome
गर्म जोशी के साथ हाथ मिलाया
मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से षंजन को एक प्रशंसा-पत्र भी दिया. मुख्यमंत्री ने लिखा "धन्य है हमारा प्रदेश जो आपकी जैंसी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर मेरी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूं. आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए माता-पिता ने जिस समर्पण के साथ जो सतत प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं. ऐसी प्रतिभाओं को संवारने और सहेजने की आवश्यकता है. आपकी सफलता माता-पिता की कोशिशों का परिणाम है, और एक उदाहरण भी, मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप हमेशा इसी तरह अपने देश-प्रदेश और माता-पिता का सम्मान इसी तरह से और बढ़ाते जाए. आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं"
certificate
प्रशंसा-पत्र भी दिया
Intro:भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की प्रतिभा तीन वर्षीय नन्हीं बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दस माह की उम्र में ही इस बालिका को दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर है और इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा "धन्य है हमारा प्रदेश की इतनी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहाँ हैं । ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा।"
         Body:मुख्यमंत्री कमल नाथ जब मंत्रिमंडल की बैठक से लौटे तो मंत्रालय की 5वीं मंजिल में अपने कक्ष में वे षंजन से मिले। षंजन अपनी माँ मानसी थम्मा एवं नाना रमेश चंद्र शर्मा के साथ आई थी। उज्जैन निवासी षंजन जैंसे ही कक्ष में दाखिल हुई मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया। षंजन से उन्होंने सवाल किया और उसे कौन-कौन से मेडल प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने उसकी एक-एक उपलब्धि को देखा। फूलों से लदा एक गुलदस्ता भी मुख्यमंत्री ने षंजन को दिया।
         मुख्यमंत्री ने अपनी और से षंजन को एक प्रशंसा-पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने लिखा "धन्य है हमारा प्रदेश जो आपकी जैंसी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहाँ है। "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर मेरी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूँ। आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए माता-पिता ने जिस समर्पण के साथ जो सतत् प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। ऐसी प्रतिभाओं को संवारने और सहेजने की आवश्यकता है। आपकी सफलता माता-पिता की कोशिशों का परिणाम है, और एक उदाहरण भी। मेरी शुभकामनाएँ है कि आप हमेशा इसी तरह अपने देश-प्रदेश और माता-पिता का सम्मान इसी तरह से और बढ़ाते जाएं। आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।"
         मुख्यमंत्री को षंजन की माता मानसी ने बताया कि जब वह 10 माह की थी तभी से दोनों हाथ से लिखने के साथ ही 1 से 10 तक की गिनती इसे याद थी। साइंस, राजनीति और दुनिया के भूगोल की षंजन को गहरी समझ और जानकारी है। षंजन का पहला रिकार्ड 2 साल 11 माह में बना जब वह दोनों हाथों से लिखने लगी थी। दूसरा रिकार्ड इतनी ही कम उम्र में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान के साथ ही सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान उसे पूरा याद होने के कारण बना। उसे वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड मिल चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। षंजन की अपनी खुद की 250 किताबों की लाइब्रेरी है। चंद्रयान 2 की लॉचिंग उसने पूरी रात देखी और कहा कि आगे हम इसमें सफल होंगे। षंजन तीन साल की है और वह नर्सरी में है लेकिन उसे नवीं कक्षा का पूरा ज्ञान है। षंजन की माँ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पिता श्री श्रीधर थम्मा एयर फोर्स में कच्छ में पदस्थ हैं। षंजन की प्रतिभा को सहेजने और संवारने के लिए मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी। वे बीएड कर रही हैं ताकि वे स्वंय उसकी अधिकृत शिक्षिका बन सके।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.