भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ अलग ही अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. यादव समाज के सम्मेलन में हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता को ट्वीट कर संदेश देते हैं. अब उन्होंने ब्लॉग लिखकर कहा है कि, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि बीजेपी के नेताओं को सत्ता का लालच इस कदर है कि वे प्रदेश के नागरिकों के प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे. उन्होंने लिखा कि आज सचमुच बीजेपी नेताओं के इस अशोभनीय आचरण ने मध्यप्रदेश के इतिहास और वैभवशाली विरासत को कलंकित करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि मैं हतप्रभ हूं कि बीजेपी को आखिर इस कदाचरण की प्रेरणा मिली कहां से है? क्या ये लोग उन माफियाओं से प्रेरित हैं, जिन्हें मैं जड़ से मिटा देना चाहता हूं? क्या ये लोग उन मिलावटखोरों के प्रभाव में है, जिनसे मैं प्रदेश को मुक्त करने का संकल्प ले चुका हूं? क्या इन्होंने इस षड़यंत्र की कुचेष्टा उन रेत माफियाओं और वसूली माफियाओं के साथ मिलकर की है, जिनके खिलाफ मैने लड़ाई का शंखनाद किया है और प्रदेश के राजस्व को पांच गुना बढ़ाकर रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी है? आज प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने ना सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, बल्कि उन्होंने प्रदेश के विकास पर सीधा आक्रमण किया है. प्रदेश में धीरे-धीरे आ रहे निवेश और उसकी असीम संभावनाओं को आघात पहुंचाने की धृष्टता की है.
सीएम ने लिखा कि किसानों की कर्ज माफी और उनके उज्ज्वल भविष्य पर बीजेपी ने वार किया है. युवाओं के रोजगार के सुनहरे अवसरों पर प्रहार किया है. प्रदेश के नागरिकों के ‘इंदिरा गृह ज्योति' योजना से सस्ती बिजली के साकार हो चुके सपने को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है, क्योंकि किसी प्रदेश के विकास की अनिवार्य शर्त है उसकी राजनैतिक स्थिरता. मैं आश्वस्त हूं कि मेरे सभी विधायक साथी सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े हैं. प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्ध और समर्पित हैं. मैं आज एक बात बीजेपी नेताओं को साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने 40 साल से ज्यादा के अपने सार्वजनिक जीवन में कभी भी नफरत, निराशा और नकारात्मकता को कोई स्थान नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि मैं जब केंद्र में मंत्री था और प्रदेश में बीजेपी का सत्ता था, तब भी मैंने पूरे मनोयोग से प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया था. उन्होंने बीजेपी से अनुरोध किया है कि वे सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह ना करें कि लोगों का प्रजातंत्र से भरोसा ही उठ जाए. मैं प्रार्थना करता हूं कि हनुमान जी बीजेपी को मर्यादा, संयम और चरित्रबल दें, ताकि हम सब मिलकर प्रदेश के विकास के सपने को साकार कर सकें.