ETV Bharat / state

भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे को वर्ल्ड क्लास कॉरिडोर बनाने में जुटे सीएम कमलनाथ, मॉडल का देखा प्रेजेंटेशन - Instructions for making the model a world-class corridor

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे मॉडल के संबंध में बैठक बुलाई. बैठक में इस मॉडल को विश्वस्तरीय कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए. मॉडल का प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे के लिए बैठक बुलाई गयी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:58 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश सरकार ने प्रस्तावित भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे को प्रस्तावित मॉडल का प्रजेंटेशन मंत्रालय में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक भी ली. बैठक में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे के संबंध में बैठक बुलाई गई

बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. जिससे इस कॉरिडोर को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाए, जिसमें उद्योगों के साथ आम लोगों से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो.

कमलनाथ ने भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे PPP मॉडल को विश्वस्तरीय कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का एक ऐसा एक्सप्रेस-वे बने जो आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और रोजगार की उपलब्धता का एक बड़ा केंद्र साबित हो. उन्होंने लॉजिस्टिक हब और मनोरंजन के केंद्र के साथ ड्रायपोर्ट भी बनाने निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निर्माण का मकसद आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. जिससे भोपाल-इंदौर से जुड़े क्षेत्रों का भी आर्थिक विकास हो सके.

केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय से अभी इस प्रोजेक्ट के लिए प्रशासकीय मंजूरी आना बाकी है. इस साल के अंत तक पर्यावरण संबंधी स्वीकृति, भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट डायवर्सन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

भोपाल| मध्यप्रदेश सरकार ने प्रस्तावित भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे को प्रस्तावित मॉडल का प्रजेंटेशन मंत्रालय में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक भी ली. बैठक में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे के संबंध में बैठक बुलाई गई

बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. जिससे इस कॉरिडोर को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाए, जिसमें उद्योगों के साथ आम लोगों से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो.

कमलनाथ ने भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे PPP मॉडल को विश्वस्तरीय कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का एक ऐसा एक्सप्रेस-वे बने जो आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और रोजगार की उपलब्धता का एक बड़ा केंद्र साबित हो. उन्होंने लॉजिस्टिक हब और मनोरंजन के केंद्र के साथ ड्रायपोर्ट भी बनाने निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निर्माण का मकसद आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. जिससे भोपाल-इंदौर से जुड़े क्षेत्रों का भी आर्थिक विकास हो सके.

केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय से अभी इस प्रोजेक्ट के लिए प्रशासकीय मंजूरी आना बाकी है. इस साल के अंत तक पर्यावरण संबंधी स्वीकृति, भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट डायवर्सन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

Intro:भोपाल- इंदौर एक्सप्रेस-वे को विश्वस्तरीय बनाने में जुटे कमलनाथ, मॉडल का हुआ प्रस्तुतीकरण

भोपाल | मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रस्तावित भोपाल- इंदौर एक्सप्रेस वे को लेकर सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है .सरकार इसे हर हाल में विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाना चाहती है .भोपाल -इंदौर एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित मॉडल का प्रस्तुतीकरण देर शाम मंत्रालय में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस दौरान इस कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक भी ली . बैठक में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ,प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे .
Body:बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल- इंदौर एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. जिससे इस कॉरिडोर को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सेटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाए , जिसमें उद्योगों के साथ आम लोगों से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो .
कमलनाथ ने भोपाल इंदौर एक्सप्रेस वे को पी पी पी मॉडल का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं . उन्होंने कहा है कि यह प्रदेश का एक ऐसा एक्सप्रेस-वे बने जो आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और रोजगार की उपलब्धता का एक बड़ा केंद्र साबित हो . उन्होंने लॉजिस्टिक हब और मनोरंजन के केंद्र और ड्रायपोर्ट भी बनाने निर्देश दिए हैं .

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निर्माण के पीछे मूल-अवधारणा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है . इससे भोपाल और इंदौर और इससे जुड़े क्षेत्रों का भी आर्थिक विकास हो . मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा प्रोजेक्ट पी.पी.पी. मॉडल पर तैयार किया गया है. राज्य सरकार की एजेंसी की सड़क निर्माण, परियोजना स्थल के विकास और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में भूमिका हो . Conclusion:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय से अभी इस प्रोजेक्ट की प्रशासकीय मंजूरी आना बाकी है . इस साल के अंत तक पर्यावरण संबंधी स्वीकृति, भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट डायवर्शन की प्रक्रिया पूरी कराने का लक्ष्य रखा गया है . दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक टेंडर की कार्रवाई पूरी करने की योजना बनाई गई है . बैठक में फीडबैक इंफ्रा लिमिटेड ने सड़क निर्माण के बारे में पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अपनी कार्ययोजना समझाई, जबकि अन्य निर्माण एजेंसी ने देवास और इछावर के बीच सड़क के दोनों ओर करीब 20 हजार एकड़ जमीन पर प्रस्तावित इंडस्ट्रियल और सैटेलाइट टाउनशिप आदि का ब्योरा दिया .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.