भोपाल। राजधानी की बैरसिया तहसील के खेजड़ा परिहार गांव में खेत के रास्ते के विवाद पर दो सगे भाइयों के परिवार आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से डंडे और पत्थर चले. झगड़ने वाले दोनों पक्षों में महिलाएं भी शामिल थीं. झगड़े की वजह से 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बैरसिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बैरसिया के दोजियाई गांव निवासी कमल सिंह और किशन सिंह सगे भाई हैं. इन दोनों की गांव से लगे खेजड़ा परिहार में जमीन है. इस जमीन से निकलने के रास्ते पर इन दोनों के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है, जो कि प्रशासन का सर दर्द भरा हुआ है. प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार इनके मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकाम साबित हुए.
शुक्रवार को बैरसिया तहसीलदार विवादित जमीन पर पहुंचे थे और दोनों पक्षों की बात को सुनी. हालांकि तहसीलदार का जाना बेनतीजा निकला और कोई हल नहीं हो पाया. तहसीलदार के लौटने के कुछ देर बाद दोनों भाईयों के परिवार आमने-सामने आ गए और दोनों ही परिवारों के बीच डंडे और पत्थर चलने लगे. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.