ETV Bharat / state

हनीट्रैप केस: CID ने पेश किया चालान,मानव तस्करी में IAS अधिकारी सहित दो पत्रकार भी शामिल - भोपाल जिला कोर्ट

बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में जुड़ी मानव तस्करी की जांच कर रही CID ने 140 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया है. चालान में महिला आरोपियों की गैंग ने अधिकारियों का अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों की वसूली की है.

CID presents invoice in Honeytrap case
हनीट्रैप मामले में CID ने पेश किया चालान
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 2:47 PM IST

भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले से जुड़ी मानव तस्करी की जांच कर रही CID ने शनिवार को जिला कोर्ट में चालान पेश किया. इस चालान में तीन महिला मुख्य आरोपियों के अलावा एक अन्य महिला का नाम भी शामिल है. चालान में बताया गया है कि महिला आरोपियों की गैंग ने एक आईएएस अफसर से 20 लाख रुपए और एक अन्य आईएएस अफसर से 1 करोड़ रुपए की वसूली की थी. इतना ही नहीं चालान में भोपाल के दो पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं.

हनीट्रैप मामले में CID ने पेश किया चालान

सीआईडी ने चालान में दोनों सीनियर सरकारी अफसरों के अश्लील वीडियो के बारे में भी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि दोनों अधिकारी महिला आरोपी के भोपाल स्थित मकान पर गए थे. इस दौरान महिला आरोपियों के साथ दोनों अधिकारियों ने शराब पी इसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाया गया.

इसके अलावा चालान में बताया गया है कि महिलाओं ने एक व्यापारी से 5 लाख की वसूली की थी. जबकि भोपाल और छतरपुर में ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक को ब्लैकमेल कर आरोपी महिला ने लग्जरी कार में मोटा डिस्काउंट लिया था. कोर्ट में पेश 140 पेज के चालन के मुताबिक आईएएस अफसर ने भोपाल के पत्रकार के फ्लैट पर महिला आरोपियों को रुपए दिए थे. वहीं भोपाल के ही एक पत्रकार को सौदा कराने के लिए 33 लाख रुपये भी मिले थे.

भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले से जुड़ी मानव तस्करी की जांच कर रही CID ने शनिवार को जिला कोर्ट में चालान पेश किया. इस चालान में तीन महिला मुख्य आरोपियों के अलावा एक अन्य महिला का नाम भी शामिल है. चालान में बताया गया है कि महिला आरोपियों की गैंग ने एक आईएएस अफसर से 20 लाख रुपए और एक अन्य आईएएस अफसर से 1 करोड़ रुपए की वसूली की थी. इतना ही नहीं चालान में भोपाल के दो पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं.

हनीट्रैप मामले में CID ने पेश किया चालान

सीआईडी ने चालान में दोनों सीनियर सरकारी अफसरों के अश्लील वीडियो के बारे में भी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि दोनों अधिकारी महिला आरोपी के भोपाल स्थित मकान पर गए थे. इस दौरान महिला आरोपियों के साथ दोनों अधिकारियों ने शराब पी इसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाया गया.

इसके अलावा चालान में बताया गया है कि महिलाओं ने एक व्यापारी से 5 लाख की वसूली की थी. जबकि भोपाल और छतरपुर में ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक को ब्लैकमेल कर आरोपी महिला ने लग्जरी कार में मोटा डिस्काउंट लिया था. कोर्ट में पेश 140 पेज के चालन के मुताबिक आईएएस अफसर ने भोपाल के पत्रकार के फ्लैट पर महिला आरोपियों को रुपए दिए थे. वहीं भोपाल के ही एक पत्रकार को सौदा कराने के लिए 33 लाख रुपये भी मिले थे.

Intro:भोपाल- हनी ट्रैप मामले से जुड़े मानव तस्करी मामले की जांच कर रही सीआईडी ने शनिवार को कोर्ट में चालान पेश किया इस चालान में आरोपी श्वेता विजय जैन आरती दयाल मोनिका यादव के अलावा रूपा और बरखा सोनी का नाम भी है। चालान में बताया गया है कि श्वेता की गैंग ने आईएएस अफसर पीसी मीणा से 20 लाख रुपए और एक अन्य आईएएस अफसर से 1 करोड रुपए वसूले थे। इतना ही नहीं चालान में भोपाल के दो पत्रकारों के नाम भी शामिल है।


Body:सीआईडी के चालान में दो सीनियर सरकारी अफसर हरीश खरे और अरुण निगम के अंतरंग वीडियो की भी जानकारी है इसमें बताया गया है कि, अरुण निगम और हरीश खरे मिनाल रेजीडेंसी में आरती दयाल के घर गए थे। यहां मोनिका और आरती दोनों के साथ सरकारी अफसरों ने शराब पी इसके बाद उनके अंतरंग वीडियो बनाए गए। इसके अलावा चालान में बताया गया है कि महिलाओं ने एक व्यापारी नरेश सीतलानी से 5 लाख वसूले थे। जबकि भोपाल और छतरपुर में ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक मनीष अग्रवाल को ब्लैकमेल कर आरती ने लग्जरी कार में मोटा डिस्काउंट लिया था।


Conclusion:कोर्ट में पेश 140 पेश के चालन के मुताबिक आईएएस अफसर पीसी मीणा ने भोपाल के पत्रकार के फ्लैट पर आरती रूपा और मोनिका यादव को रुपए दिए थे। वही भोपाल के ही एक पत्रकार को सौदे में 33 लाख रूपय मिले थे।
Last Updated : Dec 29, 2019, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.