भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर मगरमच्छ का हमला देखने को मिला है. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है. कलियासोत डैम में देर रात मछली पकड़ रहे एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और युवक को मगरमच्छ नदी की गहराई में खींच ले गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर होमगार्ड, SDRF, पुलिस की टीम कलियासोत डैम पर पहुंची और रेस्क्यू कर मृतक प्रताप सिंह के शव को बाहर निकाला.
मृतक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का रहने वाला है और भोपाल में चौकीदारी का काम करता था. कुछ दिन पहले भी इस डैम में मगरमच्छ ने एक युवक पर हमला किया था, जिसे उसके दोस्त ने बचा लिया था. इस इलाके में धारा 144 लगी है, इसके बावजूद इलाके में मछुआरों और सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है.