ETV Bharat / state

Rakshabandhan 2021: राशियों के हिसाब से चुने भाई के लिए राखी, जाने आपके भाई के लिए कौनसी राशि लाभकारी

बाजार में इन दिनों राशियों के हिसाब से राखी डिमांड में है. राशि के अनुसार रंग और रत्न का चुनाव कर बहनें अपने भाईयों के लिए राखी खरीद रही है.

Rakshabandhan 2021
राशियों के हिसाब से चुने भाई के लिए राखी
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:37 PM IST

भोपाल। रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर सुंदर और मनपसंद राखी बांधने के लिए बाजार में बहनों की भीड़ नजर आ रही है. भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी के लिए इस बार विशेष तौर पर राशि के अनुसार राखियां भी बाजार में आई है. ज्योतिष के अनुसार राशि के जातक के लिए शुभ रंग देखकर और सही रत्न के साथ राखि तैयार की गई है. बाजार में इस बार राशियों के अनुसार राखी की डिमांड काफी ज्यादा है.

राशियों के हिसाब से चुने भाई के लिए राखी

7 रत्नों की राखियों की डिमांड

सोने-चांदी की राखियों के बाद अब बाजार में 7 रत्नों की राखियों की भारी डिमांड देखी जा रही है. शहर के प्रमुख ज्वेलर्स के यहां बहनें अपने भाई की राशि के मुताबिक राखियां लेने पहुंच रही है. सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां राशियों के हिसाब से माणिक, पुखराज, पन्ना और कलर स्टोन की राखियां बेची जा रही है.

रुद्राक्ष की राखियों की डिमांड
रुद्राक्ष की राखियों की डिमांड

सबसे ज्यादा रुद्राक्ष की राखियों की मांग

बाजार में बिक रही पुखराज और माणिक वाली राखियों की कीमत 8000 से शुरू होती है. इन राखियों के महंगे होने का कारण है कि ये सोने की बनी है. इसके अलावा असली रुद्राक्ष वाली राखियों की डिमांड भी बहनें कर रही है, जिसे देखते हुए चांदी के साथ असली रुद्राक्ष का राखियां बेची जा रही है. सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि इनके अलावा चांदी की राखियों की भी डिमांड आ रही है. चांदी का राखियां डेढ़ सौ रुपए से शुरू हो रही है.

बाबा महाकाल को भस्म आरती के दौरान शुभ मुहूर्त में बांधी जाएगी राखी, बड़े गणेश के लिए देश-विदेश से बहनों ने भेजा रक्षासूत्र

ब्रेसलेट, सोने-चांदी का राखियां भी मार्केट में उपलब्ध

सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि राखियों के अलावा ब्रेसलेट की डिमांड भी काफी आ रही है. सोने की राखियां 4 हजार से लेकर 10 हजार रुपए के रेंज में आ रही है. बाजार में 1 से 3 ग्राम तक वजन में सोने की राखियां मिल रही है, जबकि चांदी की राखियां 5 से 20 ग्राम तक के वजन में मिल रही है.

सोने की राखी की भी हो रही है जमकर खरीदी
सोने की राखी की भी हो रही है जमकर खरीदी

राशि के हिसाब से राखी पहनने से आती है सुख समृद्धि

ज्योतिष के जानकार पंडित विष्णु राजोरिया का कहना है कि राशि के अनुसार राखी पहनने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. ऐसे में भाई को उसकी राशि के अनुसार विशेष कलर की राखी बांधना बहुत शुभ साबित होगा. यदि उस रंग की राखी ना मिले, तो कम से कम राखी का धागा उस रंग का ही चुने. राजोरिया के मुताबिक मेष ,वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए रुद्राक्ष की राखी काफी कल्याणकारी साबित होगी.

खजराना गणेश के लिए तैयार की अष्टधातु की राखी, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है परिवार का नाम

राशि के अनुसार भाई के लिए चुने राखी का रंग

मेष: इस राशि के भाई को लिए लाल रंग की राखी बांधने से वह हमेशा ऊर्जावान बना रहेगा.
वृषभ: इस राशि के जातकों को सफेद रंग की राखी बांधना बहुत ही शुभ होगा.
मिथुन: भाई की राशि मिथुन है, तो हरे रंग की राखी बांधे, यह उसे संकटों से बचाएगी.
कर्क: सफेद या पीले रंग की राखी बांधने से इस राशि के जातक के जीवन में सुख-शांति आएगी.
सिंह: इस राशि के जातकों को लाल या पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा.
कन्या: इस राशि के जातक को नारंगी रंग की राखी बांधने से जिंदगी में साहस, उत्साह का संचार होगा.
तुला: इस राशि वाले जातकों के लिए सफेद रंग की राखी बांधना शुभ होगा.
वृश्चिक: राशि के लोगों को लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधने से शुभ संयोग बनेंगे.
धनु: इस राशि वाले जातकों को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधने से भाई की धन संपत्ति बढ़ेगी.
मक: राशि के जातकों के लिए नीले रंग की राखी कल्याणकारी होगी.
कुंभ: इस राशि के जातकों को बहने नीले रंग की राखी बांधे, तो उन्हें शुभ समाचार मिलेंगे.
मीन: इस राशि वाले जातकों को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधना शुभ होगा.

भोपाल। रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर सुंदर और मनपसंद राखी बांधने के लिए बाजार में बहनों की भीड़ नजर आ रही है. भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी के लिए इस बार विशेष तौर पर राशि के अनुसार राखियां भी बाजार में आई है. ज्योतिष के अनुसार राशि के जातक के लिए शुभ रंग देखकर और सही रत्न के साथ राखि तैयार की गई है. बाजार में इस बार राशियों के अनुसार राखी की डिमांड काफी ज्यादा है.

राशियों के हिसाब से चुने भाई के लिए राखी

7 रत्नों की राखियों की डिमांड

सोने-चांदी की राखियों के बाद अब बाजार में 7 रत्नों की राखियों की भारी डिमांड देखी जा रही है. शहर के प्रमुख ज्वेलर्स के यहां बहनें अपने भाई की राशि के मुताबिक राखियां लेने पहुंच रही है. सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां राशियों के हिसाब से माणिक, पुखराज, पन्ना और कलर स्टोन की राखियां बेची जा रही है.

रुद्राक्ष की राखियों की डिमांड
रुद्राक्ष की राखियों की डिमांड

सबसे ज्यादा रुद्राक्ष की राखियों की मांग

बाजार में बिक रही पुखराज और माणिक वाली राखियों की कीमत 8000 से शुरू होती है. इन राखियों के महंगे होने का कारण है कि ये सोने की बनी है. इसके अलावा असली रुद्राक्ष वाली राखियों की डिमांड भी बहनें कर रही है, जिसे देखते हुए चांदी के साथ असली रुद्राक्ष का राखियां बेची जा रही है. सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि इनके अलावा चांदी की राखियों की भी डिमांड आ रही है. चांदी का राखियां डेढ़ सौ रुपए से शुरू हो रही है.

बाबा महाकाल को भस्म आरती के दौरान शुभ मुहूर्त में बांधी जाएगी राखी, बड़े गणेश के लिए देश-विदेश से बहनों ने भेजा रक्षासूत्र

ब्रेसलेट, सोने-चांदी का राखियां भी मार्केट में उपलब्ध

सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि राखियों के अलावा ब्रेसलेट की डिमांड भी काफी आ रही है. सोने की राखियां 4 हजार से लेकर 10 हजार रुपए के रेंज में आ रही है. बाजार में 1 से 3 ग्राम तक वजन में सोने की राखियां मिल रही है, जबकि चांदी की राखियां 5 से 20 ग्राम तक के वजन में मिल रही है.

सोने की राखी की भी हो रही है जमकर खरीदी
सोने की राखी की भी हो रही है जमकर खरीदी

राशि के हिसाब से राखी पहनने से आती है सुख समृद्धि

ज्योतिष के जानकार पंडित विष्णु राजोरिया का कहना है कि राशि के अनुसार राखी पहनने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. ऐसे में भाई को उसकी राशि के अनुसार विशेष कलर की राखी बांधना बहुत शुभ साबित होगा. यदि उस रंग की राखी ना मिले, तो कम से कम राखी का धागा उस रंग का ही चुने. राजोरिया के मुताबिक मेष ,वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए रुद्राक्ष की राखी काफी कल्याणकारी साबित होगी.

खजराना गणेश के लिए तैयार की अष्टधातु की राखी, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है परिवार का नाम

राशि के अनुसार भाई के लिए चुने राखी का रंग

मेष: इस राशि के भाई को लिए लाल रंग की राखी बांधने से वह हमेशा ऊर्जावान बना रहेगा.
वृषभ: इस राशि के जातकों को सफेद रंग की राखी बांधना बहुत ही शुभ होगा.
मिथुन: भाई की राशि मिथुन है, तो हरे रंग की राखी बांधे, यह उसे संकटों से बचाएगी.
कर्क: सफेद या पीले रंग की राखी बांधने से इस राशि के जातक के जीवन में सुख-शांति आएगी.
सिंह: इस राशि के जातकों को लाल या पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा.
कन्या: इस राशि के जातक को नारंगी रंग की राखी बांधने से जिंदगी में साहस, उत्साह का संचार होगा.
तुला: इस राशि वाले जातकों के लिए सफेद रंग की राखी बांधना शुभ होगा.
वृश्चिक: राशि के लोगों को लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधने से शुभ संयोग बनेंगे.
धनु: इस राशि वाले जातकों को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधने से भाई की धन संपत्ति बढ़ेगी.
मक: राशि के जातकों के लिए नीले रंग की राखी कल्याणकारी होगी.
कुंभ: इस राशि के जातकों को बहने नीले रंग की राखी बांधे, तो उन्हें शुभ समाचार मिलेंगे.
मीन: इस राशि वाले जातकों को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधना शुभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.