उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन आ रहे हैं. उज्जैन के प्रभारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी मुख्यमंत्री के साथ दौरे में शामिल होंगे. सीएम पहले रतलाम जाएंगे, वहां कोरोना बैठक लेंगे. उसके बाद 2 बजे उज्जैन पहुचेंगे. यहां उज्जैन के अधिकारियों के साथ समीक्ष बैठक करेंगे. फिर 4 बजे भोपाल रवाना होंगे.
MP: CM शिवराज ने कोरोना कर्फ्यू हटाने के दिए संकेत, बुरहानपुर में दी जा सकती है ढील
उज्जैन में आज कोरोना समीक्षा बैठक लेंगे सीएम
सीएम आज वीसी के माध्यम से एनआईसी से उज्जैन के सभी अनुविभागों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने अनुविभाग से वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे.