भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात अचानक 74 बंगला स्थित पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक विश्वास सारंग के पिता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु की कामना की.
सीएम शिवराज सिंह चौहान का पूर्व सांसद कैलाश सारंग के साथ गहरा नाता रहा है. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत ही उनके मार्गदर्शन में की है. यही वजह है कि वह हमेशा ही उन्हें एक गुरु के रूप में देखते हैं. देर रात मंत्रालय से लौटते समय जब सीएम जानकारी मिली तो कि पूर्व सांसद कैलाश सारंग का जन्मदिन है, तो वह सीधे उनके घर पहुंच गए. सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैलाश सारंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और काफी देर तक उनसे राजनीतिक विषयों को लेकर चर्चा भी की.
शिवराज सिंह चौहान का कहा कि कैलाश सारंग राजनीति का ग्रंथ हैं और आज के युवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. हमारे जैसे कई नेता उन्होंने अपने मार्गदर्शन के माध्यम से तैयार किए हैं जो आज समाज में लोगों की सेवा का काम कर रहे हैं. उनका ही आशीर्वाद है कि हम आज यहां तक पहुंचे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है और उनका मार्गदर्शन आज भी भारतीय जनता पार्टी को मिलता है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है तो उन्हें मिलकर शुभकामनाएं दी हैं और उनकी दीर्घायु की कामना की है.
बता दें कि पूर्व सांसद कैलाश सारंग 90 वर्ष के हो चुके हैं और उनकी राजनीतिक विरासत को अब उनके बेटे विश्वास सारंग संभाल रहे हैं जो लगातार तीन बार से नरेला क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं और प्रदेश में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. वहीं शिवराज सरकार के नए मंत्रिमंडल विस्तार में भी उन्हें जगह मिलने की पूरी संभावना है.