भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को बिना बाधा के विद्युत सप्लाई की जाए. वहीं आम लोगों से बकाया देयकों की वसूली और बिजली चोरी रोकने के काम को प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है. बैठत के दौरान सीएम ने कहा कि लोगों को विद्युत बचत के लिए भी प्रेरित किया जाए. इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे.
किसानों से फीड बैक लेने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन स्थानों पर कृषि उपभोक्ताओं को नियमित 10 घंटे विद्युत प्रदाय की जा रही है. वहां के कृषि उपभोक्ताओं से फीड बैक लिया जाये. प्रदेश में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण और बकाया राशि के भुगतान के लिए बिजली पंचायत आयोजित की जाए. वहीं सीएम ने कहा है कि ट्रांसफॉर्मर्स में सुधार की कार्रवाई प्राथमिकता से की जाए और गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाए. विद्युत उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं मिलना चाहिए. विद्युत पोल और विद्युत लाईन की तार झूलने जैसे दृश्य कहीं दिखाई नहीं देना चाहिए. विद्युत केन्द्रों के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
आउट सोर्सिंग में आईटीआई वालों को भर्ती की जाए
- सामग्री क्रय करने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए.
- नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय में प्राथमिकता दी जाए.
- विद्युत लाइनों का रख-रखाव योजनाबद्ध तरीके से किया जाये.वसूली के दौरान मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए.
- कृषि उपभोक्ताओं के लिए सोलर पम्प की स्थापना फीडरवार करने के निर्देश दिए जाए.
- विधायकों से प्राप्त कार्यों के संबंध में उन्हें अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाए.
- बड़े बकायादारों से वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए.