भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान खटला पूरा घाट पर 11 लोगों की मौत के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने नवरात्रि में दूर्गापूजा के लिए नई नियमावली बनाई है, बीजेपी ने प्रदेश सरकार की इस नियमावली पर अपना विरोध दर्ज करवाया, तो सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
![chief minister kamal nath accused bjp of spreading confusion by tweeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4542501_th.jpg)
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि नवरात्रि का पावन पर्व पर किसी तरह का कोई कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि मूर्ति की ऊंचाई को लेकर प्रदेश में कोई प्रतिबंध नहीं है. ध्वनि यंत्र को लेकर जो नियम पूरे देश में लागू हैं, वहीं हमारे प्रदेश के लिये भी लागू हैं. विसर्जन को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है ,धार्मिक भावनाएं आहत न हों, भाजपा प्रदेश में भ्रम फैला रही है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि 'सुरक्षा की दृष्टि से गहरे पानी में नाव से जाने को लेकर प्रशासन ने कुछ नियम बनाए हैं. पूर्व में ही निर्देश दिये गये हैं, कि सुरक्षा के नियमों का पालन हो, लेकिन कही भी धार्मिक भावनाएं आहत न हों'.
उन्होंने कहा कि 'शक्ति की आराधना के इस पर्व को लेकर हम सभी उत्साहित हैं. हम सभी मिलकर इसे धूमधाम से प्रदेश भर में मनाएंगे'.