भोपाल। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पिछले 19 दिनों से पूरे देश में लॉक डाउन है. इस दौरान दूध, दवाई और राशन की दुकान के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद की गई हैं. जिसके चलते ऑनलाइन ठगी और जालसाजी के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब ठगों ने शराब की होम डिलेवरी करने के नाम पर भी जालसाजी करना शुरू कर दिया है.जिसके चलते साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है. और इसकी शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 07049106300 भी जारी किया है.
दरअसल, कुछ लोग सोशल मीडिया पर शराब प्रेमियों से शराब की होम डिलेवरी करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं.जिसमें लोगो से शराब का ऑनलाइन पेमेंट तो ले लिया जा रहा है लेकिन शराब नहीं पहुंचाई जा रही है. इसको लेकर कई लोगों ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की है. जिस पर पुलिस ने एजवाइजरी जारी की है. जिसमें ऐसे जालसाजों से सावधान करने के लिए कहा गया है.