भोपाल। प्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश भर में निवार तूफान का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही प्रदेस के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश के कुछ हिस्सों में निवार तूफान का असर
निवार तूफान का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते प्रदेश में सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया है. भोपाल समेत मध्य प्रदेश मैं ठंडी हवा के चलते सर्दी बढ़ गई है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है, वहीं प्रदेश में पचमढ़ी और नौगांव सबसे ज्यादा ठंडा है यहां रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि भोपाल में रात के पारे में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है यह 13.8 से गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है.
अगले दिन में तामपान में होगी बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि अगले दो दिन बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास बना हुआ है.