भोपाल। 25 अक्टूबर को साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 मंगलवार को लगने वाला है. यह इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर को दोपहर बाद 1 बजकर 32 मिनट से शाम 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. साल 2022 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया,पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में नजर आयेगा. इसलिए इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत पर भी पड़ेगा. (chandra grahan 2022)
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. हिंदू पंचांग ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले से शुरू होता है. इसलिए भारत में इस चंद्र ग्रहण का धार्मिक प्रभाव और सूतक मान्य होगा. ज्योतिषविदों के अनुसार चंद्र ग्रहण में सूतक काल के नियमों का पालन करना चाहिए.
चंद्रग्रहण में क्या न करें:
- चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करें.
- फूल और पत्ती तोड़ना वर्जित है.
- चंद्र ग्रहण के दौरान तेल नहीं लगाना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं आना चाहिए.
- इस अवधि में किसी भी मूर्ति को स्पर्श नहीं करें.
- चंद्र ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए.
- ग्रहण की पूरी समयावधि के दौरान भोजन बनाना या खाना भी वर्जित है.
- ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए.
चंद्रग्रहण में क्या करें: (chandra grahan me kya karen)
- ग्रहण खत्म होने पर शुद्ध जल से स्नान करके ही कोई काम करें.
- ग्रहण के काल में ईष्ट देवता का ध्यान और मंत्र का जप जरूरी है.
- ग्रहण से पहले बने भोजन, रखे पानी को हटाएं ताजा भोजन ही खाएं.
- ग्रहण के बाद गाय को घास, पक्षियों को दाना, गरीबों को वस्त्र दान करें.
- शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए और शिवमंत्रों का जाप करना चाहिए.
- ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर से लेकर अपने पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए.
(2022 last lunar eclipse) (what do during lunar eclipse) (chandra grahan kab hai) (chandra grahan me kya na karen)