ETV Bharat / state

शुरुआत में रहेगी तपिश फिर बारिश के आसार - Bhopal Weather

इस बार 25 मई से 2 जून तक पड़ने वाली तेज गर्मी में शहर का मौसम मिला जुला रहने के आसार हैं. दरअसल, ज्योतिषियों के द्वारा इस बात का अनुमान लगाया गया है.

author img

By

Published : May 14, 2021, 2:35 PM IST

भोपाल। इस बार 25 मई से 2 जून तक पड़ने वाली तेज गर्मी में शहर का मौसम मिला जुला रहने के आसार है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान 4 स 5 दिन ज्यादा तपिश रहेगी, लेकिन बाद मौसम के तेवर नरम पड़ सकते हैं. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है.

ज्योतिषियों ने कही ये बात

वहीं ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार नौतपा (नौ दिन पड़ने वाली भीषण गर्मी) में गर्मी कम रहेगी और बारिश का योग दिखाई दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 2015, 2018 और 2019 में ही नौतपा में औसत तापमान 43 डिग्री के पार गया था. वहीं 2016, 2017 और 2020 में नौतपा में औसत तापमान 43 डिग्री तक नहीं पहुंच सका, मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा के अनुसार इस बार नौतपा के शुरुआत में तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम बदलने के कारण तापमान में कमी आ सकती है.


नौतपा में है बारिश के योग
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम के अनुसार, इस बार नौतपा में ग्रह स्थिति के अनुसार बारिश के योग बनेंगे. नौतपा के समय सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे तीव्र गीष्म काल 9 दिन का शुरु हो जाता है, लेकिन इस बार ग्रह स्थिति और शनि की वक्र गति का प्रभाव नौतपा के प्रभाव को कमजोर करेगा. जिससे गर्माहट में कमी रहेगी. नौतपा में कई जगह बारिश तथा आंधी तूफान का योग दिखाई देगा.

नौ वर्षों में नौतपा में औसत तापमान
2012- 42.7 डिग्री
2013- 41.2 डिग्री
2104- 42.3 डिग्री
2015- 43.1 डिग्री
2016- 41.1 डिग्री
2017- 41.6 डिग्री
2018- 43.7 डिग्री
2019- 43.6 डिग्री
2020- 41.4 डिग्री

चार बार पारा 45 पार पहुंचा
पिछले 9 सालों में नौतपा के दिनों में केवल चार बार ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सका है. 2015 में 31 मई को दिन का तापमान 45.4 डिग्री, 2018 में 27 मई और 29 मई को तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके बाद 2017 में भी 27 मई को तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा था.

भोपाल। इस बार 25 मई से 2 जून तक पड़ने वाली तेज गर्मी में शहर का मौसम मिला जुला रहने के आसार है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान 4 स 5 दिन ज्यादा तपिश रहेगी, लेकिन बाद मौसम के तेवर नरम पड़ सकते हैं. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है.

ज्योतिषियों ने कही ये बात

वहीं ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार नौतपा (नौ दिन पड़ने वाली भीषण गर्मी) में गर्मी कम रहेगी और बारिश का योग दिखाई दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 2015, 2018 और 2019 में ही नौतपा में औसत तापमान 43 डिग्री के पार गया था. वहीं 2016, 2017 और 2020 में नौतपा में औसत तापमान 43 डिग्री तक नहीं पहुंच सका, मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा के अनुसार इस बार नौतपा के शुरुआत में तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम बदलने के कारण तापमान में कमी आ सकती है.


नौतपा में है बारिश के योग
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम के अनुसार, इस बार नौतपा में ग्रह स्थिति के अनुसार बारिश के योग बनेंगे. नौतपा के समय सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे तीव्र गीष्म काल 9 दिन का शुरु हो जाता है, लेकिन इस बार ग्रह स्थिति और शनि की वक्र गति का प्रभाव नौतपा के प्रभाव को कमजोर करेगा. जिससे गर्माहट में कमी रहेगी. नौतपा में कई जगह बारिश तथा आंधी तूफान का योग दिखाई देगा.

नौ वर्षों में नौतपा में औसत तापमान
2012- 42.7 डिग्री
2013- 41.2 डिग्री
2104- 42.3 डिग्री
2015- 43.1 डिग्री
2016- 41.1 डिग्री
2017- 41.6 डिग्री
2018- 43.7 डिग्री
2019- 43.6 डिग्री
2020- 41.4 डिग्री

चार बार पारा 45 पार पहुंचा
पिछले 9 सालों में नौतपा के दिनों में केवल चार बार ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सका है. 2015 में 31 मई को दिन का तापमान 45.4 डिग्री, 2018 में 27 मई और 29 मई को तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके बाद 2017 में भी 27 मई को तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.