भोपाल। आज से CBSE का नया सत्र शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते छात्रों की ऑनलाइन क्लॉसेज लगाई जा रही हैं. जिस तरह स्कूल में टाइम टेबल के हिसाब से बच्चों की क्लासेस होती हैं, ठीक उसी तरह अब बच्चे घर बैठकर क्लासेस का मजा ले रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक हर आधे घंटे में बच्चों की क्लॉसेस लगाई जाएंगी, जिससे बच्चों की हर सब्जेक्ट की तैयारी ऑनलाइन हो जाए. साथ ही साथ समय रहते सिलेबस भी कंप्लीट हो जाए. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते स्कूल भी बंद हैं. ऐसे में छात्र अपने समय का सही उपयोग कर सकें इसे देखते हुए ऑनलाइन क्लॉसेस शुरू की गई हैं. वहीं जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता, छात्र इसी तरह घर बैठकर पढ़ाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-वीडियो कॉलिंग के जरिए जनता ले सकेगी डॉक्टर्स से परामर्श, प्रशासन ने शुरु किया कंट्रोल रूम
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोग घरों में बंद है. शहरभर में लॉकडाउन है. स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में कई स्कूलों ने ऑनलाइन कोर्सेज शुरू कर दिए हैं, जिससे छात्र अपने समय का सही उपयोग कर सकें.
CBSE स्कूलों के नए सत्र के पहले दिन आज यानि बुधवार को DPS स्कूल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों की क्लासेस लगाई गई, जिसमें सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हर सब्जेक्ट की आधे-आधे घंटे की क्लासेस हुई.