भोपाल। CBSE ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें भोपाल की सरीन छाबड़ा ने 98.8 फीसदी अंक लाकर राजधानी भोपाल जिले में टॉप की है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं का परिणाम में भोपाल का रिजल्ट 92.86 प्रतिशत रहा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी हैं. वहीं इस साल भी लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में 18.89 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बताया ये भी जा रहा है कि सीबीएसई ने कोरोना वायरस के चलते इस साल 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है.
बता दे कि बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2020 में 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में 18 लाख 85 हजार 885 बच्चे रजिस्टर्ड हुए थे, लेकिन इनमें से 18 लाख 73015 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से 17 लाख 13121 बच्चे पास हुए है.