ETV Bharat / state

ऑनलाइन फ्रॉड: कस्टम अफसर बनकर ठगी के मामले बढ़े, साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जालसाज ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. ठग अब कस्टम ऑफिसर बनकर भोले भाले लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. साइबर पुलिस ने ठगों से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

Online fraud
ऑनलाइन फ्रॉड
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:47 PM IST

भोपाल। प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जालसाज ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब कस्टम ऑफिसर बनकर भोले भाले लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि इस तरह के सबसे ज्यादा गैंग दिल्ली, गाजियाबाद और झारखंड में सक्रिय है. लिहाजा साइबर पुलिस की स्पेशल टीम इन इलाकों की खाक छान रही है.

कस्टम अफसर बनकर ठगी के मामलें बढ़े

नए-नए तरीके से ठगी को अंजाम

राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में जालसाज ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और शातिर ठग वारदातों को अंजाम देने के नए-नए तरीके भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने ऐसे ही एक नाइजीरियन बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है. जो पहले तो संपन्न महिलाओं से फेसबुक और सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें महंगे गिफ्ट देने का लालच देते हैं उसके बाद कस्टम ऑफिसर बनकर उन से ठगी करते हैं.

ठग दिल्ली, गाजियाबाद और झारखंड में सबसे ज्यादा सक्रिय

इन आरोपियों से की गई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि, इस तरह के गैंग दिल्ली, गाजियाबाद और झारखंड राज्य में सक्रिय हैं, जो पलक झपकते ही, अपने शिकार का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. लिहाजा पुलिस ने इन मामले को लेकर एक विशेष टीम गठित कर दी है. यह टीम बताई गई लोकेशन पर इन जालसाज गैंग को लेकर पड़ताल कर रही है.

साइबर पुलिस ने जारी किया नंबर

कभी पॉलिसी के नाम पर, तो कभी एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का के नाम पर जालसाजी के मामले आते थे. ठग, लोगों को लालच देकर भी चूना लगा रहे हैं. इन दिनों कस्टम ऑफिसर बनकर ठगी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राज्य साइबर पुलिस के पास ऐसी कई शिकायत पहुंच रही हैं, जिसमें कस्टम ऑफिसर के नाम पर ठगी की जा रही है. हालांकि साइबर पुलिस समय-समय पर इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी करती है इसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे मामलों की शिकायत के लिए साइबर पुलिस ने एक नंबर- 7049106300 जारी किया है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि, अगर किसी के भी साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई हो या फिर धोखाधड़ी की आशंका हो, तो इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

भोपाल। प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जालसाज ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब कस्टम ऑफिसर बनकर भोले भाले लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि इस तरह के सबसे ज्यादा गैंग दिल्ली, गाजियाबाद और झारखंड में सक्रिय है. लिहाजा साइबर पुलिस की स्पेशल टीम इन इलाकों की खाक छान रही है.

कस्टम अफसर बनकर ठगी के मामलें बढ़े

नए-नए तरीके से ठगी को अंजाम

राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में जालसाज ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और शातिर ठग वारदातों को अंजाम देने के नए-नए तरीके भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने ऐसे ही एक नाइजीरियन बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है. जो पहले तो संपन्न महिलाओं से फेसबुक और सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें महंगे गिफ्ट देने का लालच देते हैं उसके बाद कस्टम ऑफिसर बनकर उन से ठगी करते हैं.

ठग दिल्ली, गाजियाबाद और झारखंड में सबसे ज्यादा सक्रिय

इन आरोपियों से की गई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि, इस तरह के गैंग दिल्ली, गाजियाबाद और झारखंड राज्य में सक्रिय हैं, जो पलक झपकते ही, अपने शिकार का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. लिहाजा पुलिस ने इन मामले को लेकर एक विशेष टीम गठित कर दी है. यह टीम बताई गई लोकेशन पर इन जालसाज गैंग को लेकर पड़ताल कर रही है.

साइबर पुलिस ने जारी किया नंबर

कभी पॉलिसी के नाम पर, तो कभी एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का के नाम पर जालसाजी के मामले आते थे. ठग, लोगों को लालच देकर भी चूना लगा रहे हैं. इन दिनों कस्टम ऑफिसर बनकर ठगी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राज्य साइबर पुलिस के पास ऐसी कई शिकायत पहुंच रही हैं, जिसमें कस्टम ऑफिसर के नाम पर ठगी की जा रही है. हालांकि साइबर पुलिस समय-समय पर इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी करती है इसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे मामलों की शिकायत के लिए साइबर पुलिस ने एक नंबर- 7049106300 जारी किया है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि, अगर किसी के भी साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई हो या फिर धोखाधड़ी की आशंका हो, तो इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.